Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs AUS: स्मिथ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

IND Vs AUS: स्मिथ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

WTC Final 2023: भारतीय गेंदबाजों ने मैच में 38 एक्स्ट्रा रन लुटाए. ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक रिकॉर्ड है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्टीव स्मिथ और विराट कोहली</p></div>
i

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

ICC World Test Championship Final 2023: लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम की पहली पारी 469 रन पर सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ट्रैविस हेड (163 रन) और स्टीव स्मिथ (121 रन) ने सर्वाधिक रन बनाये.

स्मिथ ने पूरा किया शतक

मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज ट्रैविस हेड (146 रन) और स्टीव स्मिथ (95 रन) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया. हेड ने 86 ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्मिथ को स्ट्राइक दिया, इसके बाद सिराज की दूसरी और फिर तीसरी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 31 वां शतक पूरा किया.

स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 31 वां शतक पूरा किया.

(फोटो: PTI)

17 रन जोड़ पाये हेड

पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. सिराज ने हेड को 163 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. हेड दूसरे दिन सिर्फ 17 रन अपनी पारी में जोड़ सके.

गेंदबाजों ने करायी वापसी

हेड के बाद बैटिंग करने आये कैमरन ग्रीन को 6 रन के स्कोर पर शमी ने गिल के हाथों कैच कराकर कंगारू टीम को पांचवां झटका दिया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को 121 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत को छठवीं सफलता दिलायी. आठवें नंबर पर बैटिंग करने आये स्टार्क भी 5 रन के स्कोर पर रन आउट हो गये.

शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट किया. 

(फोटो:आईसीसी/ट्विटर)

टी ब्रेक तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 422 रन था. भारत ने इस सेंशन में 95 रन देकर चार विकेट हासिल किये.

स्टार्क को अक्षर पटेल ने  रन आउट किया.

(फोटो:आईसीसी/ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एलेक्स केरी ने दिखाया रंग

ब्रेक के बाद विकेटकीपर एलेक्स केरी ने अपना रंग दिखाया और आकर्षक शॉट लगाये. केरी ने 69 गेंद में 48 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया. केरी को जडेजा ने LBW आउट किया.

सिराज का 'पचासा'

मोहम्मद सिराज ने नाथन लियोन को 9 रन के स्कोर पर बोल्ड करके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना 50 विकेट पूरा किया. सिराज भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज भी रहे. उन्होंने कंगारू टीम के चार बल्लेबाजों को आउट किया.

मोहम्मद सिराज ने कंगारू टीम के चार बल्लेबाजों को आउट किया.

(फोटो:आईसीसी/ट्विटर)

सिराज के अलावा, शमी और ठाकुर को दो और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला.

भारत ने लुटाए 38 एक्स्ट्रा रन

भारतीय गेंदबाजों ने मैच में 38 एक्स्ट्रा रन लुटाए. ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक रिकॉर्ड है. अब तक सबसे अधिक एक्स्ट्रा रन लुटाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम हैं, जिसने 2022 के एजबेस्टन मैच में भारत के खिलाफ 40 अतिरिक्त रन लुटाए थे.

मैच में कौन-कौन से बने रिकॉर्ड?

  • हेड-स्मिथ के बीच 285 रन की साझेदारी भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की चौथी सबसे बेस्ट पार्टनरशिप है.

  • न्यूट्रल वेन्यू में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट स्कोर बनाने की लिस्ट में ट्रैविस हेड (163 रन) दूसरे स्थान पर आ गये हैं.

  • इंग्लैंड के किसी एक मैदान पर मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक की लिस्ट में स्टीव स्मिथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गये. स्मिथ ने ओवल में तीन शतक लगाये हैं.

  • इंग्लैंड में मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक की लिस्ट में स्टीव स्मिथ (7 शतक) दूसरे स्थान पर आ गये हैं.

स्मिथ और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी हुई.

(फोटो:PTI)

  • भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने की लिस्ट में स्मिथ इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गये हैं. दोनों के 9-9 शतक हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक की लिस्ट में स्मिथ (31 शतक) तीसरे स्थान पर आ गये हैं. उनसे आगे वॉ (32 शतक) और पोटिंग (41 शतक) आगे हैं.

भारत की शुरुआत खराब रही

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा (16) और शुभमन गिल (13) सस्ते में निपट गये. इसके बाद आये पुजारा और कोहली भी 14-14 रन बनाकर आउट हो गये.

विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हो गये.

(फोटो:आईसीसी/ट्विटर)

खबर लिखे जाने तक, रहाणे (18 रन) और जडेजा (31 रन) पर खेल रहे थे और भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 112 रन है. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 357 रन पीछे है.

रिकॉर्ड भारत के साथ नहीं

अब तक कुल 57 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जिसमें से 9 में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 28 मैच ड्रा रहे हैं.

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान). डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT