Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind Vs Aus: तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत, सीरीज भारत के नाम

Ind Vs Aus: तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत, सीरीज भारत के नाम

टी-20 सीरीज में भारत चल रहा था 2-0 से आगे, तीसरे मैच में 12 रनों से मिली हार

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
null
null

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत की 12 रनों से हार हुई है. लेकिन भारत पहले ही इस सीरीज पर कब्जा कर चुका था. पिछले दो मैचों में भारत की शानदार जीत हुई थी. भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह कप्तान विराट कोहली (85) की शानदार पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई.

कप्तान कोहली के अलावा नहीं चले बल्लेबाज

भारत की ओर सिर्फ कोहली ही चल सके. शिखर धवन ने 28 रन बनाते हुए कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की थी जबकि हार्दिक पांड्या (20) ने पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की.

कोहली ने अपनी 61 गेंदों में 85 रनों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. अंत में शार्दूल ठाकुर ने सात गेदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 17 रन बनाकर भारत की नैया पार लगाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वीपसन ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए. इससे पहले, मैथ्यू वेड के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेड ने खेली 80 रनों की पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए. उसकी ओर से वेड ने सर्वाधिक 80 रनों का पारी खेली.

वेड के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 24 और ग्लैन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए. वेड ने अपनी 53 गेंदों की पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्मिथ ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया.

कप्तान एरॉन फिंच एक मैच के विराम के बाद टीम में लौटे लेकिन वह खाता नहीं खोल सके. मैक्सवेल ने वेड का अच्छा साथ निभाया और 36 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. वेड और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की.

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए. शार्दूल ठाकुर और टी. नटराजन को एक-एक सफलता मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Dec 2020,05:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT