advertisement
अपना पहला ही टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही भारतीय महिला टीम के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली और बेथ मूनी ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर रन बटोरे और शानदार अर्धशतक जड़े. दोनों की धुआंधार पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
रविवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 54 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे नाबाद 78 रन, जबकि एलिसा हीली ने 39 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली.
दोनों ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए सिर्फ 11.4 ओवर में ही 115 रन की शानदार साझेदारी कर डाली. इस पार्टनरशिप में एलिसा हीली ज्यादा खतरनाक दिखीं. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की
विशाल होती जा रही इस साझेदारी को राधा यादव ने हिली को सीमा रेखा पर वेदा कृष्णामूर्ति के हाथों कैच कराकर तोड़ा.
दोनों बल्लेबाज दीप्ति शर्मा की ओवर में आउट हुई. दीप्ति ने अपने चौथे औवर में लैनिंग और गार्डनर को आउट करके भारत को मैच में वापस लाने की कोशिश की. मूनी ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया. मूनी ने 54 गेंदों पर 10 चौके लगाए.
उनके अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 15 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 16, एश्ले गार्डनर ने दो, रेचल हायंस ने चार और निकोला कैरी ने नाबाद पांच रन बनाए.
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो, जबकि राधा यादव और पूनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)