AUS v ENG Live Score: ऐतिहासिक जीत के साथ फाइनल में इंग्लैंड

मैच का पल-पल का अपडेट आप इस लाइव ब्‍लॉग में देख सकते हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटोः AP)
i
null
(फोटोः AP)

advertisement

इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत के साथ वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.

इस हार के साथ पांच बार के चैंपियन और 2015 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.

इस मैच का पल-पल का अपडेट आप इस लाइव ब्‍लॉग में देख सकते हैं.

Australia vs England World Cup 2019 Semi-Final Live

ऑस्‍ट्रेलिया की 'बादशाहत' का ये है आलम

मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया की टीम एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें से वह 1975 और 1996 में ही उपविजेता रही है. बाकी हर बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार उसे उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा.

लीग राउंड में पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर रहा ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 में लीग मैचों में 9 में 7 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरी नंबर पर रही थी. वहीं, इंग्लैंड की टीम 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी.

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, जबकि इंग्लैंड ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था.

बस थोड़ा-सा इंतजार...और शुरू हो जाएगा 'महामुकाबला'

मैच से पहले वॉर्मअप करती इंग्‍लैंड की टीम

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव

घायल उस्मान ख्वाजा की जगह टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब को जगह दी गई है. वहीं इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया को शुरू में ही लगा झटका

दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच आउट हो गए. जोफ्रा आर्चर ने फिंच को LBW कर दिया.

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, वॉर्नर भी आउट

क्रिस वोक्स ने ओपनर डेविड वॉर्नर को स्लिप में कैच करवा कर एक और बड़ा झटका दिया है. वॉर्नर ने 9 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | 2 बार बचे हैंड्सकॉम्ब

वॉर्नर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए पीटर हैंट्सकॉम्ब अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच की पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए. उनके खिलाफ LBW की अपील हुई, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया. DRS में भी फैसला नहीं बदला.

अगली ही गेंद पर कवर्स में एक मुश्किल कैच छूट गया.

Aus vs Eng Live Score | इंग्लैंड की सधी हुई गेंदबाजी

इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों खतरनाक ओनपर्स को तो पैवेलियन भेजा ही है, साथ ही कसी हुई लाइन बनाए रखी है.

5 ओवर के बाद स्कोर- 13/2

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, हैंड्सकॉम्ब भी आउट

वोक्स ने इंग्लैंड को एक और सफलता दिलाई है. हैंड्सकॉम्ब के बल्ले से लगकर गेंद विकेट में जा ली और वो बोल्ड हो गए. हैंड्सकॉम्ब ने सिर्फ 4 रन बनाए.

स्कोर- 14/3

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | एलेक्स कैरी को लगी चोट

जोफरा आर्चर की शॉर्ट गेंद एलेक्स कैरी के जबड़े में लगी और उन्हें चोट लग गई. खून निकलने लगा. फिलहाल टीम के फिजियो ने कैरी के चेहरे पर पट्टी लगाई है. फिलहाल वो फिर से खेलने को तैयार हैं.

Aus vs Eng Live Score | सेमीफाइनल में फिर पावरप्ले में कम स्कोर

वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल है और लगातार तीसरी पारी में ऐसा हुआ है कि पावरप्ले में 30 रन भी नहीं बन सके. ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले 10 ओवरों में सिर्फ 27 रन बनाए और 3 विकेट गंवा दिए.

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

शुरुआती झटकों के बाद स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला है. दोनों ने मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचा दिया है.

17 ओवर के बाद स्कोर- 62/3 | स्मिथ- 27, कैरी- 13

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया के 20 ओवर पूरे

स्मिथ और कैरी के बीच 64 रन की पार्टनरशिप हो गई है. दोनों ने लगातार लगे झटकों के बाद टीम को उबार दिया है और अभी क्रीज पर सेट दिख रहे हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | 100 रन के पार ऑस्ट्रेलिया

स्टीम स्मिथ और एलेक्स कैरी ने 100 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है और ऑस्ट्रेलिया की ओर से अच्छा फाइटबैक किया है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, कैरी आउट

एलेक्स कैरी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 46 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच हो गए. आदिल रशीद की गेंद पर कैरी ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर वो कैच हो गए.

Aus vs Eng Live Score | स्टोइनिस भी आउट, 5 विकेट गिरे

आदिल रशीद ने कैरी के बाद स्टोइनिस को भी आउट कर दिया. स्टोइनिस अपनी पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे

स्टीव स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से कुछ रन बनाए हैं और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हो गए हैं.

Aus vs Eng Live Score | मैक्सवेल भी आउट, 6 विकेट गिरे

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल संभल नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर शॉर्ट कवर पर खड़े इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन के हाथों में चली गई.

मैक्सवेल ने 22 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर का ये दूसरा विकेट है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | रशीद ने ऑस्ट्रेलिया को दिया सातंवा झटका

इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी हो गई है. आदिल रशीद ने अपने आखिरी ओवर में पैट कमिंस को स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच करवा दिया.

हालांकि स्टीव स्मिथ एक छोर से अभी भी डटे हुए हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | 40 ओवर के बाद स्कोर 175 रन

स्टीव स्मिथ अभी भी क्रीज पर हैं और 75 रन बना चुके हैं. उनके साथ मिचेल स्टार्क आए हैं. अगले 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़े स्कोर तक पहुंचने की चुनौती है.

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन पूरे किए

मिचेल स्टार्क ने लियाम प्लंकेट के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. क्रीज पर स्टीव स्मिथ अभी भी टिके हुए हैं शतक के करीब पहुंच रहे हैं

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया को लगातार 2 झटके, स्मिथ-स्टार्क आउट

एक तरफ से ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार रन बना रहे स्टीव स्मिथ 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. 2 रन की कोशिश में जेम्स विंस का सीधा थ्रो विकेट पर लगा और स्मिथ 85 रन पर आउट हो गए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया 223 रन पर ऑल आउट

49वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड ने जेसन बेहरनडॉर्फ को बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 85 और एलेक्स कैरी ने 46 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत

इंग्लैंड के ओपनरों ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की है. 5 ओवर के बाद बोर्ड पर सिर्फ 19 रन हैं, लेकिन टीम ने कोई विकेट नहीं खोया है.

Aus vs Eng Live Score | स्टार्क पर बरसे बेयरस्टो और रूट

छठवें ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनरों ने मिचेल स्टार्क पर बाउंड्री बटोरी. पहले बेयरस्टो ने खूबसूरत कवर ड्राइव से चौका जड़ा और फिर रॉय ने सिर्फ एक फ्लिक से गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेज दिया.

इस ओवर में 12 रन आए.

Aus vs Eng Live Score | इंग्लैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी, 100 रन पूरे

जेसन रॉय ने स्टीव स्मिथ के पिछले ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर इंग्लैंड को 100 रन के पार पहुंचाया. इंग्लैंड एक आसान जीत की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है.

जेसन रॉय ने सिर्फ 58 गेंद में 75 रन बना लिए हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिली

आखिरकार इंग्लैंड का पहला विकेट गिर ही गया. स्टार्क ने जॉनी बेयरस्टो को LBW कर दिया. बेयरस्टो ने 34 रन बनाए.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | स्टार्क ने बनाया नया रिकॉर्ड

स्टार्क का इस वर्ल्ड कप में ये 27वां विकेट है. इसके साथ ही वो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. स्टार्क ने अपने ही देश के महान गेंदबाज ग्ले मैक्ग्रा का 2007 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैक्ग्रा ने 2007 वर्ल्ड कप में 26 विकेट लिए थे.

लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में स्टार्क के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं(फोटोः AP)

Aus vs Eng Live Score | रूट ने आते ही जड़े चौके

विकेट गिरने के बाद आए रूट ने स्टार्क के उसी ओवर में 3 चौके जड़ दिए. 18 ओवर के बाद स्कोर- 136/1. रॉय- 79 और रूट- 12 रन

Aus vs Eng Live Score | इंग्लैंड को दूसरा झटका, शतक से चूके रॉय

पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद को जेसन रॉय ने पुल किया लेकिन गेंद मिस हो गई और लेग साइड पर एलेक्स कैरी ने डाइव लगाकर कैच लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने थोड़ा रुककर और झिझकते हुए आउट दे दिया.

रॉय ने 85 रन बनाए

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | एक और विवादास्पद फैसला

रॉय इससे निराश दिखे और अंपायर से DRS की अपील की लेकिन इंग्लैंड ने बेयरस्टो के विकेट के साथ ही DRS गंवा दिया था.

हालांकि रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले या ग्लव्स पर नहीं लगी थी. एक बार फिर वर्ल्ड कप में खराब अंपायरिंग दिखी है.

Aus vs Eng Live Score | रूट-मॉर्गन की 50 रन की साझेदारी, 200 के पार इंग्लैंड

इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार हो गया है और अब टीम एक ऐतिहासिक जीत के बेहद करीब है. जो रूट और कप्तान ऑयन मॉर्गन के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हो गई है.

Aus vs Eng Live Score | ऐतिहासिक जीत के साथ वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड

मॉर्गन ने बेहरनडॉर्फ की गेंद पर चौका जड़कर इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी है. ये इंग्लैंड की 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्ड कप में पहली जीत है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

Aus vs Eng Live Score | ये है जीत वाला चौका

मॉर्गन के इस चौके के साथ ही इंग्लैंड चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा.

Aus vs Eng Live Score | पहली बार सेमीफाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन पहली बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 7 बार जीत के साथ फाइनल में पहुंचा था, जिसमें से 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ खिताब हासिल किया था

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2019,01:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT