Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aus vs NZ: क्या आज सेमीफाइनल में जगह पक्की कर पाएगा न्यूजीलैंड?

Aus vs NZ: क्या आज सेमीफाइनल में जगह पक्की कर पाएगा न्यूजीलैंड?

ICC वर्ल्ड कप 2019 में अभी न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अच्छी फॉर्म में हैं.
i
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अच्छी फॉर्म में हैं.
(फोटो: @BLACKCAPS/ट्विटर) 

advertisement

ICC वर्ल्ड कप 2019 में 29 जून को दो मुकाबले होने हैं. इनमें से एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में है. ऐसे में न्यूजीलैंड अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस वर्ल्ड कप में उसकी जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है. न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने 6 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. 

इस टीम के मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह किफायती गेंदबाजी कर अपना योगदान देते आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मजबूत शीर्ष क्रम को रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर होगी.

बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन का बल्ला भी अच्छी तरह चल रहा है. उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला है. अनुभवी रॉस टेलर ने भी फॉर्म हासिल कर ली है. हालांकि पिछले मैच में ये दोनों ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे. मगर तब जिमी नीशम और कोलिन डी ग्रांडहोम ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभाला था और उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. नीशम ने उस मैच में 97 रन बनाए थे.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत भी हैं और फॉर्म में भी हैं. डेविड वॉर्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं कप्तान एरॉन फिंच का बल्ला भी रन उगल रहा है और रन के मामले में वॉर्नर से ठीक पीछे हैं. 

स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा से भी न्यूजीलैंड को सावधान रहना होगा. निचले क्रम में किवी टीम को ग्लैन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी से बचना होगा.

गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क क्या कर सकते हैं वो इस टूर्नामेंट में बता चुके हैं. कई बार वह टीम को हार के मुंह से बाहर निकाल चुके हैं. पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी उनका अच्छा साथ दिया है. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल कर अपने पहले स्थान को और मजबूत करना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड दो अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2019,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT