Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID| ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज कमिंस ने भारत को दी 50 हजार डॉलर की मदद

COVID| ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज कमिंस ने भारत को दी 50 हजार डॉलर की मदद

भारत में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में किया दान

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
पैट कमिंस पिछले सीजन केकेआर के लिए खेले थे
i
पैट कमिंस पिछले सीजन केकेआर के लिए खेले थे
( फोटो: BCCI )

advertisement

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देशभर के तमाम राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा रही हैं. इसी बीच भारत में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के बीच आईपीएल पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. इसे लेकर एक और रिपोर्ट सामने आई कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर आईपीएल को जल्दी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने फिलहाल ऐसी तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि आईपीएल चलते रहना चाहिए, क्योंकि इससे लॉकडाउन में रह रहे लोगों का कुछ घंटे का मनोरंजन होता है.

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए मदद- कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस फिलहाल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. कमिंस ने आईपीएल को जारी रखने की अपील के साथ-साथ ये भी बताया कि उन्होंने भारत के लोगों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख) दान किए हैं. इसे लेकर कमिंस ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“भारत एक ऐसा देश है, जहां मुझे पिछले कई सालों से प्यार मिलता आया है और जितने भी लोगों से मैं मिला हूं, उनमें से यहां के लोग सबसे ज्यादा सहज और अच्छे हैं. लेकिन ये जानकर मुझे काफी दुख हो रहा है कि यहां कई लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस बात पर बहस चल रही है कि आईपीएल को जारी रखा जाए या फिर नहीं. मेरी भारत सरकार को सलाह है कि, जब तमाम लोग लॉकडाउन में हैं और देश के लिए हर दिन मुश्किल है, ऐसे में आईपीएल लोगों को कुछ घंटों का मनोरंजन दे रहा है.”

पीएम केयर्स फंड में दिए 50 हजार डॉलर

भारत को मदद देने को लेकर पैट कमिंस ने ट्विटर पर लिखा, एक खिलाड़ी होने के नाते हमारे पास ये एक अच्छी चीज है कि हमारी पहुंच लाखों लोगों तक है, जिसका हम अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मैंने पीएम केयर्स फंड के लिए मदद जुटाई है. खासतौर पर भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए. मैंने 50 हजार डॉलर की मदद दी है.

पैट कमिंस ने अपने नोट में कहा कि, मुझे लगता है कि ये थोड़ा सा लेट है, लेकिन इस पब्लिक अपील के बाद मुझे यकीन है कि लोगों की मदद के लिए बाकी हाथ भी उठेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Apr 2021,05:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT