advertisement
बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप (T20 World Cup) इतिहास में भारत पर जीत दर्ज की है. पाकिस्तान ने भारत (India) को पहली बार विश्व कप में रिकॉर्ड 10 विकेट से हराया. जीत के हीरो बाबर आजम रहे. शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई.चलिए जानते हैं क्या है बाबर आजम के इतिहास और उदय की कहानी. मुकाबले के बाद पाक कप्तान बाबर आजम के पिता अपने आसुओं को रोक नहीं पाए.
बाबर आजम पाकिस्तान के पंजाब से हैं और 15 अक्टूबर 1998 में लाहौर में उनका जन्म हुआ. बाबर कामरान अकमल और उमर अकमल बाबर के कजिन है. बाबर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत छोटे स्तर पर की.
बाबर की बैटिंग टेक्निक को देखने के बाद पाकिस्तान के सारे क्रिकेटर और सलेक्टर हैरान रह गए थे, जिसकी वजह से उनका सलेक्शन पाकिस्तान की अंडर 15 टीम में हो गया. इसके बाद वे पाकिस्तान की अंडर-19 कैंप से जुड़े.16 साल की उम्र में बाबर ने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया, और 21 की उम्र में इटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलकर डेब्यू किया. बाबर ने 2016 में अपना पहला टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद बाबर का पाकिस्तान की टेस्ट टीम में हुआ. बाबर ने अपना पहला टेस्ट मैच 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
बाबर आजम दुनिया के पहले बल्लेबाज है, जिन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 360 रन बनाए है. वनडे और टी20 मैचों में सबसे तेज बनाने का रिकॉर्ड भी बाबर के नाम है. बाबर की तुलना विराट कोहली से भी की जाने लगी है. बाबर पाकिस्तान और अपने लिए हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहे है.
• कुल टी-20: 62, रन 2272, औसत 48.34, शतक 1
• कुल वनडे: 83, रन 3985, औसत 56.92, शतक 14
• कुल टेस्ट: 35, रन 2362, औसत 42.94, शतक 5
भारत को विश्व कप में पहली बार मात देने के बाद, बाबर के पिता भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस मैच से पहले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का सामना 5 बार हुआ है, लेकिन पाकिस्तान को एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई थी.लेकिन अब 2021 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)