advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड जाने वाली 15 सदस्य टीम की कमान अनुभवी पेसर मशरफे मुर्तजा को ही सौंपी गई है. बांग्लादेश ने इस टीम में अबु जाएद के रूप में एक नए चेहरे को भी जगह दी है. दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक शाकिब अल हसन टीम के उप-कप्तान होंगे.
बांग्लादेश बोर्ड ने विश्व कप के लिए टीम में अनुभव और युवा जोश को बराबर मौका दिया है. टीम में मुर्तजा और शाकिब के अलावा तमीम इकबाल, मुशफीकुर रहीम, मेहमुदुल्लाह और रुबेल हुसैन जैसे अनुभवी खिलाडी हैं. वहीं 23 साल के तेज गेंदबाज अबु जाएद भी हैं जिन्होंने अभी तक एक भी वन-डे मैच नहीं खेला है. हालांकि, जाएद ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी.
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उप-कप्तान), तमीम इकबाल, लिट्टन दास, मुशफीकुर रहीम (विकेट कीपर), मेहमुदुल्लाह, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, अबु जाएद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)