Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाकिब पर लग सकता है बैन, ICC से नहीं की थी सट्टेबाज की शिकायत

शाकिब पर लग सकता है बैन, ICC से नहीं की थी सट्टेबाज की शिकायत

शाकिब अल हसन के भारत दौरे पर आने को लेकर अभी तक पिक्चर साफ नहीं है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
शाकिब अल हसन पिछले 2 हफ्तों में में बांग्लादेश क्रिकेट में सबसे ज्यादा विवाद में रहे हैं
i
शाकिब अल हसन पिछले 2 हफ्तों में में बांग्लादेश क्रिकेट में सबसे ज्यादा विवाद में रहे हैं
(फोटोः ट्विटर/@ICC)

advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे टीम के कप्तान शाकिब अल हसन अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. बंगाली अखबार 'समकाल' की रिपोर्ट के अनुसार एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क किया था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को नहीं दी.

आईसीसी ने अब बांग्लादेश टीम से कहा है कि वो शाकिब को अभ्यास से दूर रखें. आईसीसी के इस फैसले के बाद कप्तान शाकिब पर करीब 18 महीने का प्रतिबंध लग सकता है.

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, "वास्तव में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. यही समस्या है क्योंकि टीम कल (बुधवार को) भारत दौरे के लिए रवाना हो रही है."

अखबार के मुताबिक 2 साल पहले एक अंतरराष्ट्रीय मैच से ठीक पहले एक सट्टेबाज ने शाकिब अल हसन को फिक्सिंग का ऑफर दिया था, लेकिन शाकिब ने इसके बारे में आईसीसी की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट (एसीएसयू) को कोई जानकारी नहीं दी थी.

बांग्लादेशी क्रिकेटरों की हड़ताल के वक्त से ही शाकिब लगातार चर्चा में बने हुए हैं. शाकिब के नेतृत्व में क्रिकेटरों की हड़ताल तो खत्म हो गई, लेकिन बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन करने पर उन्हें नोटिस भेजा गया.

वहीं बोर्ड के अध्यक्ष हसन ने सोमवार 28 अक्टूबर को कहा था कि शाकिब भारत दौरे से बाहर रह सकते हैं.

“मुझे विश्वास है कि वे (खिलाड़ी) नहीं जाएंगे और वे इसके बारे में हमें तब बताएंगे जब हमारे पास इसे करने को लेकर कुछ नहीं होगा. मुझे नहीं पता. मैंने आज शाकिब से बात की है. देखते हैं वह क्या कहते हैं. यह दूसरों के लिए भी हो सकता है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि वे नहीं जाएंगे.”
नजमुल हसन, बीसीबी अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब से शाकिब को कारण बताओ नोटिस मिला है, तब से उन्होंने टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया है.

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पहले ही कह चुके हैं कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शाकिब हाल ही में एक एंबेसेडर के रूप में ग्रामीणफोन कंपनी से जुड़े थे और बीसीबी के खिलाड़ियों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते.

बोर्ड शाकिब के इस रवैये से बेहद नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए शाकिब को कारण बताओ नोटिस भेज रखा है और शाकिब से इसका जवाब मांगा है.

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से पहला मैच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच आयेाजित होंगे.

(इनपुटः IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT