advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) राष्ट्रीय टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को बोर्ड की शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करेगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब हाल ही में एक एंबेसेडर के रूप में ग्रामीणफोन कंपनी से जुड़े हैं.
बीसीबी के खिलाड़ियों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते.
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हसन ने बंगाली अखबार कालेरकांथो से कहा,
उन्होंने कहा, "हम कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. हम इस मामले में किसी को नहीं छोड़ सकते. हम उन्हें और कंपनी को मुआवजा देने को कहेंगे."
बीसीबी अध्यक्ष ने कहा,
शाकिब शुक्रवार को टीम के अभ्यास सत्र से भी दूर थे. हालांकि कोच रसेल डोमिंगो का कहना है कि वह बुखार के कारण ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं ले सके थे.
हाल ही में शाकिब के नेतृत्व में बांग्लादेश के कई बड़े क्रिकेटर्स हड़ताल पर चले गए थे. उन्होंने बीसीबी के सामने अपनी 11 शर्तें रखी. हालांकि 2 दिन बाद ही बोर्ड और हड़ताली खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत में शर्तों पर सहमति बनी थी और खिलाड़ियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी.
बांग्लादेश की टीम 3 नवंबर से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)