Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हड़ताल पर गए शाकिब समेत बांग्लादेशी क्रिकेटर्स, भारत दौरे पर खतरा

हड़ताल पर गए शाकिब समेत बांग्लादेशी क्रिकेटर्स, भारत दौरे पर खतरा

बांग्लादेश और भारत के बीच नवंबर में टी20 और टेस्ट सीरीज होनी है

द क्विंट
क्रिकेट
Updated:
शाकिब अल हसन ने विरोध कर रहे क्रिकटरों का नेतृत्व किया और क्रिकेट बोर्ड को 11 मांगें बताईं
i
शाकिब अल हसन ने विरोध कर रहे क्रिकटरों का नेतृत्व किया और क्रिकेट बोर्ड को 11 मांगें बताईं
(फोटो: ट्विटर/@cricketworldcup)

advertisement

क्रिकेट बोर्ड के फैसलों के खिलाफ बांग्लादेश के शीर्ष क्रिकेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल के कारण बांग्लादेश का भारत दौरा मुश्किल में पड़ता दिख रहा है. बांग्लादेश की टीम को 3 नवंबर से शुरू हो रही भारत दौरे पर 3 टी20 मैच और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है.

सोमवार 21 अक्टूबर को ढ़ाका में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और मुश्फीकुर रहीम सुबह 11 बजे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने 11 प्वाइंट्स की अपनी मांगें बोर्ड के सामने रखीं. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हड़ताल का ऐलान कर दिया.

हड़ताली क्रिकेटरों ने कहा है कि जब तक उनकी ये 11 मांगें नहीं मानी जाती, वो किसी भी तरह के क्रिकेट या उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे.

इन मांगों में सबसे अहम देश में क्रिकेटरों की सैलरी स्ट्रक्चर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं की है. इसके अलावा क्रिकेटर्स ने मांग की है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में घरेलू क्रिकेटर्स को भी उसी स्तर की फीस मिलनी चाहिए, जितनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स को मिलती है.

साथ ही बीपीएल के फॉर्मेट में किए गए बदलाव का भी हड़ताली क्रिकेटरों ने विरोध किया है, उनकी मांग है कि बीपीएल को इसके फ्रेंचाइलजी फॉर्मेट में ही वापस लाया जाए. इस बदलाव के कारण खिलाड़ियों की कमाई पर भी असर पड़ा है.

इसके अलावा खिलाड़ियों की मांग में घरेलू क्रिकेट के सुधार से जुड़े प्वाइंट्स भी शामिल हैं. इनमें बेहतर ट्रेनर, फिजियो के साथ ही घरेलू क्रिकेट में फीस की बढ़ोतरी भी शामिल है. इसके साथ ही घरेलू स्तर पर एक वनडे टूर्नामेंट शुरू करने की भी मांग की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Oct 2019,05:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT