Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बांग्लादेश की तारीफ में बोले कोहली-“आखिरी गेंद तक मैच में बने रहे”

बांग्लादेश की तारीफ में बोले कोहली-“आखिरी गेंद तक मैच में बने रहे”

विराट कोहली ने रोहित शर्मा को वनडे में दुनिया का सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज भी बताया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की भी तारीफ की
i
कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की भी तारीफ की
(फोटोः AP)

advertisement

भारतीय टीम ने बेशक मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया हो लेकिन यह जीत आसानी से नहीं मिली क्योंकि बांग्लादेश लंबे समय तक मैच में बना हुआ था. भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी इस बात को माना है और बांग्लादेश के इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की तारीफ की है.

कोहली ने साथ ही कहा कि प्वाइंट्स टेबल में अपने नाम के आगे क्वालीफाई लिखा देखना अच्छा लग रहा है. वहीं बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि टीम को थोड़ी किस्मत की जरूरत थी.

भारत के 314 रन के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. वहीं टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए.

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 66 और मोहम्मद सैफउद्दीन ने नाबाद 51 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जसप्रीत बुमराह ने 48वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को हार सौंपी.

मैच के बाद बांग्लादेश के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा,

“बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में लाजवाब क्रिकेट खेली है. जब तक आखिरी गेंद फेंकी गई तब तक वह मैच में थी. उन्होंने सकारात्मकता से बल्लेबाजी की.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
बांग्लादेश की पारी 48वें ओवर में जाकर खत्म हुई(फोटोः AP)

भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है और वह ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

कोहली ने इस पर कहा,

“प्वाइंट्स टेबल में आपके नाम के सामने क्वालीफाई लिखा होना देखना सुखद अहसास है. यह हमें अच्छी मानसिकता में रखेगा.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के लिए इस मैच में 104 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए. रोहित के बारे में कप्तान ने कहा,

“मैं उन्हें काफी लंबे समय से देख रहा हूं और इसलिए कह सकता हूं कि वह वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. जब वह इस तरह से खेलते हैं तो सभी को बहुत खुशी होती है.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
बुमराह ने इस मैच में 55 रन देकर 4 विकेट लिए(फोटोः AP)

चार विकेट लेने वाले बुमराह पर कोहली ने कहा, "उनके ओवर हमारे लिए हमेशा से अहम रहे हैं इसलिए हम उन्हें हमेशा चार ओवरों के बाद रोक लेते हैं. वह वर्ल्ड स्तर के गेंदबाज हैं और जानते हैं कि कब क्या करना है."

जरूरत थी किस्मत की

वहीं मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ किस्मत का साथ भी जरूरी होता है.

“यह अच्छा प्रयास था, लेकिन हमें यह मैच जीतना चाहिए था. अगर हम में से कोई एक 80-90 रन करता तो यह अलग मैच हो सकता था। हमें थोड़ी किस्मत की जरूरत थी. शाकिब अल हसन बेहतरीन फॉर्म में हैं. मुश्फिकुर रहीम भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.”
मशरफे मुर्तजा, बांग्लादेशी कप्तान
शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप में 500 रन भी पूरे किए(फोटोः AP)

भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने 104 रनों की पारी खेली लेकिन जब वे नौ रनों के निजी स्कोर पर थे तभी तमीम इकबाल ने उनका कैच छोड़ दिया था.

इस पर रोहित ने कहा, "रोहित का कैच छूटना काफी निराशाजनक था, लेकिन इस तरह की चीजें होती रहती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना होगा."

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jul 2019,04:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT