Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव को मिलेगा BCCI का सबसे बड़ा अवॉर्ड

जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव को मिलेगा BCCI का सबसे बड़ा अवॉर्ड

मुंबई में रविवार 12 जनवरी की शाम दिए जाएंगे अवॉर्ड्स

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव को BCCI के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मिला है
i
जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव को BCCI के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मिला है
(फोटो: PTI-Twitter/Altered by Quint Hindi)

advertisement

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. बीते 2 साल से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने वाले बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से पॉली उमरीगर अवॉर्ड के लिए चुना गया है. वहीं पूनम यादव को साल की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर का सम्मान दिया जाएगा.

ये अवॉर्ड रविवार 12 जनवरी की शाम मुंबई में एक BCCI के सालाना समारोह में दिया जाएगा.

BCCI की ओर से पॉली उमरीगर अवॉर्ड साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दिया जाता है. बुमराह को 2018-19 सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए ये सम्मान दिया जाएगा.

BCCI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 के बीच किए गए प्रदर्शन के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है. इस दौरान,

  • बुमराह ने 6 टेस्ट में 34 विकेट, 17 वनडे में 31 विकेट और 7 टी20 में 8 विकेट हासिल किए
  • पूनम ने 8 वनडे में 14 विकेट और 15 टी20 में 20 विकेट हासिल किए

बुमराह और पूनम को अवॉर्ड के तौर पर सम्मान पत्र, ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का चेक दिया जाएगा.

पुजारा और मयंक को भी अवॉर्ड

वहीं भारत के भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी सम्मानित किया जाएगा. पुजारा को प्रतिष्ठित दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड दिया जाएगा. पुजारा को साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के लिए ये सम्मान दिया जाएगा.

पुजारा ने 8 टेस्ट में 52.07 की औसत से 677 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.

वहीं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के लिए दिलीप सरदेसाई ट्रॉफी भी जसप्रीत बुमराह को मिलेगी. बुमराह ने 6 टेस्ट में 34 विकेट लिए थे, जिसमें 3 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी है. बुमराह ने इसी दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी.

उधर टेस्ट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल को सबसे शानदार डेब्यू क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मयंक ने अब तक 9 टेस्ट में 67.07 की औसत से 872 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्मृति और झूलन का भी जलवा

भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को एक बार फिर BCCI अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जाएगा. बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना को महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए सम्मानित किया जाएगा.

मंधाना ने सिर्फ 6 वनडे मैचों में 69.80 की औसत से 349 रन बनाए. इस दौरान मंधाना ने 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़े.

दूसरी तरफ भारत की सबसे सीनियर क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को भी सम्मानति किया जाएगा. झूलन को सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के लिए ये अवॉर्ड मिलेगा. झूलन ने 2018-19 में 6 मैचों में 14 विकेट हासिल किए.

वहीं भारत की सबसे युवा क्रिकेटर के तौर पर डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा को महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू का अवॉर्ड दिया जाएगा. शेफाली ने टी20 टीम में डेब्यू के बाद से 9 मैच में 222 रन बनाए हैं.

इनके अलावा भारत के पूर्व कप्तान और अपने वक्त के दिग्गज सलामी बल्लेबाज कृष्णामचारी श्रीकांत को कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

साथ ही महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को भी BCCI लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर वुमेन दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jan 2020,11:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT