Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BCCI चेयरमैन सौरव गांगुली को अहम जिम्मेदारी, बने ICC क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष

BCCI चेयरमैन सौरव गांगुली को अहम जिम्मेदारी, बने ICC क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष

सौरव से पहले इस पद पर भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले थे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली </p></div>
i

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

(फोटोः PTI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) को आईसीसी में एक बड़ा और अहम पद मिला है. सौरव गांगुली को आईसीसी (ICC) पुरूष क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. सौरव से पहले इस पद पर भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले थे. अनिल ने 2012 में नियुक्त होने के बाद से कार्यकाल में अपनी सेवा दी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘मुझे ICC पुरुष क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत कर खुशी हो रही है.’

दादा को मिली नई जिम्मेदारी

आईसीसी अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और बाद में एक प्रशासक के रूप में सौरव गांगुली का अनुभव हमें आगे बढ़ने के लिए अपने क्रिकेट फैसलों को आकार देने में मदद करेगा. मैं पिछले नौ सालों में अनिल के उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसमें डीआरएस के अधिक नियमित और लगातार आवेदन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय खेल में सुधार और संदिग्ध गेंदबाजी क्रियाओं को संबोधित करने के लिए एक मजबूत प्रक्रिया शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गांगुली वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वो आईसीसी की क्रिकेट कमिटी में ऑब्जर्वर के पद पर थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT