advertisement
केएल राहुल की खराब फॉर्म को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. कई पूर्व क्रिकेटरों से लेकर आम क्रिकेट फैंस के बीच भी ये चर्चा का विषय है. अब खुद चयन समिति ने इसको लेकर अपनी चिंता सार्वजनिक तौर पर जाहिर की है.
बीसीसीआई के चयन प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल की फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब है और इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर आगे किया जा सकता है.
प्रसाद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,
इससे पहले, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित को टेस्ट ओपन के तौर पर मौका दिए जाने की वकालत की थी. गांगुली ने कहा था कि रोहित को निश्चित तौर पर लंबे फॉर्मेट में और मौका मिलना चाहिए.
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. यह सीरीज 15 सितम्बर से टी-20 मैच के साथ शुरू होगी. जबकि 2 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत की ये दूसरी सीरीज होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की पहली सीरीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)