Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केएल राहुल की फॉर्म से चयनकर्ता भी परेशान, रोहित बन सकते हैं ओपनर

केएल राहुल की फॉर्म से चयनकर्ता भी परेशान, रोहित बन सकते हैं ओपनर

राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 101रन बनाए थे

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
केएल राहुल की लगातार नाकामी के बाद टीम में उनकी जगह खतरे में है, क्योंकि रोहित फिलहाल अच्छी फॉर्म में दिखे हैं और उन्हें मौका मिलना तय है
i
केएल राहुल की लगातार नाकामी के बाद टीम में उनकी जगह खतरे में है, क्योंकि रोहित फिलहाल अच्छी फॉर्म में दिखे हैं और उन्हें मौका मिलना तय है
(फोटोः AP/BCCI)

advertisement

केएल राहुल की खराब फॉर्म को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. कई पूर्व क्रिकेटरों से लेकर आम क्रिकेट फैंस के बीच भी ये चर्चा का विषय है. अब खुद चयन समिति ने इसको लेकर अपनी चिंता सार्वजनिक तौर पर जाहिर की है.

बीसीसीआई के चयन प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल की फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब है और इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर आगे किया जा सकता है.

राहुल ने वेस्टइंडीज में खेलते हुए दो मैचों में 44, 38, 13 और 6 रनों की पारी खेली. राहुल इतने खराब दौर से गुजर रहे हैं कि 12 पारियों के बाद भी वह एक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने 149 रनों की पारी खेली थी.

प्रसाद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,

“वेस्टइंडीज दौरे के के खत्म होने के बाद से अब तक चयन समिति की बैठक नहीं हुई है. हम निश्चित तौर पर राहुल को ओपनर के तौर पर बनाए रखने को लेकर चर्चा करेंगे. वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन अभी वह खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हम रोहित को बतौर टेस्ट ओपनर आजमा सकते हैं.”

इससे पहले, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित को टेस्ट ओपन के तौर पर मौका दिए जाने की वकालत की थी. गांगुली ने कहा था कि रोहित को निश्चित तौर पर लंबे फॉर्मेट में और मौका मिलना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. यह सीरीज 15 सितम्बर से टी-20 मैच के साथ शुरू होगी. जबकि 2 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत की ये दूसरी सीरीज होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की पहली सीरीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT