Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टेस्ट के लिए सिर्फ 5 वेन्यू पर कोहली से अलग सौरव गांगुली की राय

टेस्ट के लिए सिर्फ 5 वेन्यू पर कोहली से अलग सौरव गांगुली की राय

सौरव गांगुली ने मुंबई में BCCI मुख्यालय में अध्यक्ष का पद संभाला

द क्विंट
क्रिकेट
Published:
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के लिए सिर्फ 5 सेंटर तय किए जाने का सुझाव दिया था
i
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के लिए सिर्फ 5 सेंटर तय किए जाने का सुझाव दिया था
(फोटोः PTI)

advertisement

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि सिर्फ कुछ मैदानों में टेस्ट क्रिकेट करवाने के भारतीय कप्तान विराट कोहली के बयान पर उनसे बात करेंगे और उनकी रपाय जानेंगे. कोहली ने मंगलवार 22 अक्टूबर को रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद कहा था कि देश में सिर्फ 5 सेंटर होने चाहिए, जहां टेस्ट क्रिकेट खेला जाए.

गांगुली ने बुधवार 23 अक्टूबर को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के तौर पर अपना पद संभाला. इसके बाद गांगुली ने बीसीसीआई मुख्यालय में ही अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस दौरान गांगुली से विराट कोहली के रांची में दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया. गांगुली ने विराट से अलग राय रखी और कहा कि इस पर वो उनसे बात करेंगे. गांगुली ने साथ ही कहा कि टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए उसमें दोबारा झांकने की जरूरत है.

“हमारे पास कई राज्य हैं. हमारे पास कई वेन्यू हैं. हमें उनसे बात करनी होगी और उनको सुनेंगे और जानना चाहेंगे कि वो क्या चाहते हैं और फिर इसे आगे बढ़ाएंगे.”
सौरव गांगुली, BCCI अध्यक्ष

रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चार दिन तक मैदान पर ज्यादा दर्शक नहीं पहुंचे, जिससे भारतीय कप्तान कोहली निराश दिखे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 5 से ज्यादा टेस्ट सेंटर नहीं होने चाहिए.

“मेरे विचार से हमारे पास कम से कम पांच टेस्ट मैच खेलने के मुख्य सेंटर होने चाहिए. जो भी टीम भारत में टेस्ट मैच खेलने आए उन्हें ये पता होना चाहिए कि वे इन पांच टेस्ट सेंटर पर मैच खेलने वाली है.”
विराट कोहली (रांची टेस्ट के बाद बयान)

रांची में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम की दर्शक क्षमता 39000 है जबकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के लिए केवल 1500 टिकट ही बिके थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच कुछ चुने हुए क्रिकेट स्टेडियमों में ही होते हैं. मसलन, ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर टेस्ट मैच ब्रिस्बेन (गाबा), पर्थ (वाका), मेलबर्न (एमसीजी), सिडनी (एससीजी) और एडीलेड (एडीलेड ओवल) में होते रहे हैं.

वहीं इंग्लैंड में टेस्ट मैचों के लिए लॉर्ड्स, ट्रेंट ब्रिज, लंदन ओवल, साउथैंप्टन, बर्मिंघम के स्टेडियमों का इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी मैदानों में टेस्ट देखने के लिए आने वाले दर्शकों की संख्या बहुत ज्यादा होती है और लगभग मैच के पांचों दिन स्टेडियम भरा होता है.

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई लोग आते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं. इस बात को समझने की जरूरत है कि कैसे टेस्ट क्रिकेट में ऐसी स्थिति बनाई जाए कि स्टेडियमों में दर्शक अच्छी तादाद में मौजूद रहें.

“वही प्रशंसक आईपीएल के लिए मैच में आते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नहीं. इसलिए यह स्टेडियमों की बात नहीं है कि चुनिंदा स्टेडियमों में टेस्ट क्रिकेट के लिए दर्शक आएंगे या नहीं. यह इससे आगे की बात है. टेस्ट क्रिकेट में दोबारा झांकने की जरूरत है कि इसे कैसे मशहूर बनाया जा सकता है.”
सौरव गांगुली, BCCI अध्यक्ष

गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम का हवाला देते हुए कहा, "ईडन गार्डन्स को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करनी है, लेकिन हम नहीं जानते कि क्या होना है. आईपीएल में यही स्टेडियम फुल रहता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT