Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने दर्शक को कहे अपशब्द, अब माफी मांगी

आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने दर्शक को कहे अपशब्द, अब माफी मांगी

जोहानसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स
i
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स
(फोटोः AP)

advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने बुरे बर्ताव के लिए माफी मांगनी पड़ी है. इंग्लैंड के स्टार स्टोक्स ने शुक्रवार 24 जनवरी को आउट होने के बाद एक फैन को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी.

जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच शुरू हुआ. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इंग्लैंड ने 157 रन पर स्टोक्स के तौर पर अपना चौथा विकेट गंवाया.

सिर्फ 2 रन बनाकर आउट होने वाले स्टोक्स ने पवेलियन वापस लौटते हुए स्टैंड्स में बैठे एक दर्शक की ओर चिल्लाते हुए कहा- ‘ग्राउंड से बाहर आकर मुझे ये बोल’. इसके साथ ही स्टोक्स ने उस दर्शक के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया.

पवेलियन वापस लौटते वक्त स्टोक्स की ये हरकत टीवी कैमरा पर कैद हो गई, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गई.

खेल खत्म होने के बाद स्टोक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर बयान जारी कर सफाई दी कि दर्शक लगातार उनको लेकर गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. हालांकि स्टोक्स ने कहा कि उन्हें ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी और उसके लिए माफी मांगी.

स्टोक्स ने अपने बयान में कहा,

“आज मेरे आउट होने के बाद मैंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, जो टीवी पर दिखाई गई, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. मुझे इस तरह से प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी.”

स्टोक्स ने कहा कि उन्हें लगातार अपशब्द कहे जा रहे थे, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया गलत थी. स्टोक्स ने अपने बयान में कहा,

“जैसे ही मैं मैदान से बाहर जा रहा था, मुझे दर्शकों की तरफ से लगातार अपशब्द कहे जा रहे थे. मैं मानता हूं कि मेरी प्रतिक्रिया गैर-पेशेवर थी और मैं अपनी भाषा के लिए माफी मांगता हूं और खासतौर पर उन युवा क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं जो दुनिया भर में टीवी में ये मैच देख रहे हैं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं इंग्लैंड की टीम ने कहा कि पवेलियन की टनल के पास एक दर्शक ने बेन स्टोक्स पर निजी टिप्पणी की थी. साथ ही इंग्लैंड की टीम ने कहा कि उनके सपोर्ट स्टाफ को भी बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा.

“आउट होने के बाद जब बेन मैदान से बाहर जा रहे थे तो किसी दर्शक ने उन्हें अपशब्द कहे, जो कि निराशाजनक है. इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को भी खेल खत्म होने के बाद बुरी भाषा का सामना करना पड़ा.”
एश्ले जाइल्स, डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट, इंग्लैंड

इंग्लैंड ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से मैच के दौरान स्टेडियम में अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. हालांकि अभी स्टोक्स को लेकर किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है.

इंग्लैंड की टीम 4 मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jan 2020,12:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT