advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने बुरे बर्ताव के लिए माफी मांगनी पड़ी है. इंग्लैंड के स्टार स्टोक्स ने शुक्रवार 24 जनवरी को आउट होने के बाद एक फैन को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी.
जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच शुरू हुआ. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इंग्लैंड ने 157 रन पर स्टोक्स के तौर पर अपना चौथा विकेट गंवाया.
पवेलियन वापस लौटते वक्त स्टोक्स की ये हरकत टीवी कैमरा पर कैद हो गई, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गई.
खेल खत्म होने के बाद स्टोक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर बयान जारी कर सफाई दी कि दर्शक लगातार उनको लेकर गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. हालांकि स्टोक्स ने कहा कि उन्हें ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी और उसके लिए माफी मांगी.
स्टोक्स ने अपने बयान में कहा,
स्टोक्स ने कहा कि उन्हें लगातार अपशब्द कहे जा रहे थे, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया गलत थी. स्टोक्स ने अपने बयान में कहा,
“जैसे ही मैं मैदान से बाहर जा रहा था, मुझे दर्शकों की तरफ से लगातार अपशब्द कहे जा रहे थे. मैं मानता हूं कि मेरी प्रतिक्रिया गैर-पेशेवर थी और मैं अपनी भाषा के लिए माफी मांगता हूं और खासतौर पर उन युवा क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं जो दुनिया भर में टीवी में ये मैच देख रहे हैं.”
वहीं इंग्लैंड की टीम ने कहा कि पवेलियन की टनल के पास एक दर्शक ने बेन स्टोक्स पर निजी टिप्पणी की थी. साथ ही इंग्लैंड की टीम ने कहा कि उनके सपोर्ट स्टाफ को भी बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से मैच के दौरान स्टेडियम में अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. हालांकि अभी स्टोक्स को लेकर किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है.
इंग्लैंड की टीम 4 मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)