advertisement
वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज में इंग्लैंड के हीरो रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक ब्रिटिश अखबार की एक रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है. ब्रिटिश अखबार द सन ने स्टोक्स के परिवार से जुड़ी एक पुरानी घटना को छापा, जिससे स्टोक्स निराश नजर आए और उन्होंने आपत्ति जताते हुए अखबार को फटकार लगाई.
मंगलवार 17 सितंबर को द सन ने बेन स्टोक्स की मां के अतीत से जुड़ी हुई एक खबर छापी. इस खबर में स्टोक्स की मां और उनके पूर्व पति के बीच विवाद और उसके बाद के घटनाक्रमों के बारे में
स्टोक्स ने इन्हीं निजी बातों पर आपत्ति दर्ज करते हुए अखबार की पत्रकारिता पर सवाल खड़े किए हैं. स्टोक्स ने ट्विटर पर अपना बयान पोस्ट किया, जिसमें स्टोक्स कहा कि इस रिपोर्ट से उनकी और उनके परिवार की निजता को चोट पहुंचा है.
स्टोक्स ने अपने बयान में कहा कि अखबार ने न्यूजीलैंड में उनके माता-पिता से मिलकर अचानक इस दुखदायी विषय़ पर सवाल जवाब किए और इसे छापने का फैसला किया.
स्टोक्स ने इसे घटिया पत्रकारिता बताते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में कई गंभीर गलतियां भी हैं, जिससे उन्हें और भी चोट पहुंची है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी स्टोक्स के समर्थन में बयान जारी कर इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि अखबार बेचने या कुछ ‘क्लिक्स’ (वेबसाइट पर) के लिए निजी जिंदगी में दखल दी जा रही है.
इंग्लैंड के लिए खेलने वाले बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था. उनके माता-पिता न्यूजीलैंड मे ही रहते हैं. इंग्लैंड के लिए पहला वर्ल्ड जीतने वाले स्टोक्स ने हाल ही में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)