Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी नुपुर ने दिया बेटी को जन्म

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी नुपुर ने दिया बेटी को जन्म

भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपुर ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह के एक दिन बाद बेटी को जन्म दिया.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी नुपुर ने दिया बेटी को जन्म</p></div>
i

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी नुपुर ने दिया बेटी को जन्म

(फोटो: नुपुर Instagram)

advertisement

भारतीय क्रिकेट फैंस कि लिए आज एक अच्छी खबर आई है. भारत के गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी नुपुर ने 24 नवंबर बुधवार को बेटी (Daughter) को जन्म दिया. भुवनेश्वर और नुपुर(Nupur Nagar) का ये पहला बच्चा है.

मेरठ जिला क्रिकेट संघ (एमडीसीए) के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल ने मीडिया को इस खबर की पुष्टि की. भुवनेश्वर की पत्नी ने सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में पहले बच्चे को जन्म दिया. उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई T20I सीरीज में भारतीय टीम के साथ व्यस्तता के कारण, भुवनेश्वर कथित तौर पर अस्पताल में मौजूद नहीं थे. उनके गुरुवार को मेरठ स्थित अपने घर पर पहुंचने की उम्मीद है.

सालगिरह के एक दिन बाद हुई बेटी

इस जोड़े ने 23 नवंबर 2017 को मेरठ में शादी की थी. उनकी शादी की चौथी सालगिरह मनाने के ठीक एक दिन बाद उनकी बेटी के जन्म की खबर आई.

व्यक्तिगत स्तर पर, भुवनेश्वर कुमार का ये सालअच्छा नहीं रहा है. उनके पिता का इस साल मई में कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया था. क्रिकेट के मैदान पर भुवनेश्वर ने निराशाजनक टी20 वर्ल्ड कैंपेन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जोरदार वापसी की.

उन्होंने तीन मैचों में 7.50 की प्रभावशाली इकॉनमी से तीन विकेट लिए जिससे रोहित शर्मा की टीम को 3-0 से व्हाइटवॉश पूरा करने में मदद मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT