Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय क्रिकेट के नए सेलेक्टर्स के लिए BCCI ने मंगाए आवेदन

भारतीय क्रिकेट के नए सेलेक्टर्स के लिए BCCI ने मंगाए आवेदन

BCCI ने साथ ही चयनकर्ताओं को जरूरत पड़ने पर टीम मीटिंग में शामिल होने का आदेश भी दिया है

भाषा
क्रिकेट
Updated:
BCCI के मौजूदा मुख्य सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म हो गया है
i
BCCI के मौजूदा मुख्य सेलेक्टर एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म हो गया है
(फोटोः PTI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके सहयोगी गगन खोड़ा की जगह लेने के लिए शनिवार 18 जनवरी को आवेदन मंगाये है. सीनियर चयनसमिति के दो सदस्यों के अलावा महिला चयनसमिति के सभी सदस्यों और जूनियर चयनसमिति में दो बदलाव होने हैं. इसके लिए आवेदन देने की आखिरी तिथि 24 जनवरी है.

यह हालांकि अभी साफ नहीं है कि मदन लाल, गौतम गंभीर और सुलक्षणा नाइक की प्रस्तावित क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) आवेदन देने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार करेगी या नहीं.

सौरव गांगुली की अगुवाई वाली BCCI ने चयनकर्ता बनने के लिए जो शर्त तय की है उसके मुताबिक उम्मीदवार की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वरिष्ठ चयनकर्ता के पद के लिए उम्मीदवार को सात टेस्ट और 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 एकदिवसीय मैच और 20 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव होना चाहिए.

इसके साथ ही आवेदकों को क्रिकेट के हर प्रारूप से पांच साल पहले संन्यास लिया हुआ होना चाहिए.

जूनियर चयनसमिति के लिए आवेदक को कम से कम 25 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव होना चाहिए. सीनियर महिला टीम का चयनकर्ता बनने के लिए आवेदक के पास कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव होना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं BCCI ने चयनकर्ताओं के लिए नए आदेश जारी करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय चयनसमिति को जरूरत पड़ने पर आधिकारिक रूप से टीम की बैठकों में शिरकत करनी होगी.

बोर्ड ने राष्ट्रीय चयकनर्ता पद के लिये आवेदन आमंत्रित करते हुए इसे जरूरी जिम्मेदारियों में से एक के रूप में रखा. चयनकर्ता की अंतिम एकादश चुनने में भूमिका होगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

चयनकर्ताओं के लिए में यह भी स्पष्ट किया गया कि चयन समिति का कार्यकाल चार साल का होगा जिससे सरनदीप सिंह, देवांग गांधी, जतिन परांजपे का अगले 12 महीने तक पद पर बने रहने का रास्ता साफ हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2020,12:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT