Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bishan Singh Bedi: भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन

Bishan Singh Bedi: भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन

Bishan Singh Bedi Dies: बिशन सिंह बेदी का अंतरराष्ट्रीय करियर 12 सालों का रहा है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bishan Singh Bedi: भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन </p></div>
i

Bishan Singh Bedi: भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन

फाइल फोटो

advertisement

क्रिकेट की दुनिया से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. सोमवार, 23 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर सामने आते ही क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर छा गई है.

कुछ ऐसा रहा है बिशन सिंह बेदी का करियर

बिशन सिंह बेदी भारत के बड़े स्पिनर्स में से एक माने जाते थे. उन्होंने 1967 और 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए. उन्होंने 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी सात विकेट लिए. उन्होंने भारत की पहली वनडे जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर, 1946 को भारत के अमृतसर में हुआ था. वे एक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज थे. उन्होंने 1966 में अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यात्रा शुरू की और 1979 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर कुल 12 साल का रहा.

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 1971 की ऐतिहासिक सीरीज जीत में वे भारत के कप्तान थे. इस सीरीज में उन्होंने चोटिल अजीत वाडेकर की जगह टीम की कप्तानी की थी. अंतरराष्ट्रीय करियर के अलावा, बेदी डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की टीम से खेलते थे. प्रथम श्रेणी में उन्होंने 1560 विकेट अपने नाम किए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिशन सिंह बेदी ने 1974 के लॉर्ड्स टेस्ट में 64.2 ओवरों में छह विकेट लिए थे, लेकिन 226 रन भी दे दिए. इसने बेदी टेस्ट इतिहास में 10वां सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए. हालांकि, छह विकेटों के साथ वे ऑनर्स बोर्ड पर जरूर आ गए.

भारत में फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है. भारतीय टीम अपने 5 शुरुआती मैच जीतकर शानदार फॉर्म में चल रही है. इसी बीच ये दुखद खबर सामने आई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Oct 2023,04:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT