Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019 : चेन्नई सुपर किंग्स को झटका,चोट लगने से ब्रावो बाहर 

IPL 2019 : चेन्नई सुपर किंग्स को झटका,चोट लगने से ब्रावो बाहर 

CSK के ड्वेन  ब्रावो चोट के कारण बाहर, IPL में धोनी की टीम को झटका 

क्‍व‍िंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
फोटो : YouTube 
i
null
फोटो : YouTube 

advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस के हाथों हार के बाद एक और झटका लगा है. धोनी की टीम में अब दो हफ्ते के लिए प्रमुख खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो नहीं होंगे. उन्हें चोट की वजह से बाहर रहना होगा. ब्रावो मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, लिहाजा उन्हें दो हफ्ते का आराम करने के लिए कहा गया है.

बॉलिंग ही नहीं बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं ब्रावो

धोनी की टीम के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि ब्रावो सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए अच्छा योगदान करते हैं. उन्होंने आईपीएल के 4 मैचों में 16.28 की औसत से 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं. ब्रावो ने सीएसके की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं क्योंकि टीम के और एक खिलाड़ी लुंगी एनगिडी पहले ही चोट के कारण वापस जा चुके हैं. सीएसके की गेंदबाजी को इससे बड़ा झटका लगेगा.चेन्नई को शनिवार को पंजाब के खिलाफ अपना पांचवां मुकाबला खेलना है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रावो के बदले खेल सकते हैं मोहित शर्मा

पिछले मैच में ब्रावो का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने आखिरी ओवर में 29 रन दिए थे. लेकिन पिछले सप्ताह राजस्थान के खिलाफ उन्होने आखिरी ओवर में 11 रन बचाए थे.

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद चौथे मैच में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस से हार गई थी. अब चेन्नई 6 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत की राह पर वापसी करने की कोशिश करेगी. मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों हराया था. इस मैच में चेन्नई, मुंबई से खेल के हर विभाग में हारी थी.

ब्रावो के न रहने से धोनी टीम में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मोहित शर्मा के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाया था. लेकिन इस मैच में वह विकेट को देखकर हरभजन सिंह और मिशेल सैंटनर की वापसी करा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT