advertisement
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी में कई तरह की तकनीकी कमियां हैं और अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो पांड्या को दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बना देंगे.
गुरुवार 27 जून को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच में हार्दिक पांड्या ने 38 गेंद पर 46 रन बनाए थे और टीम इंडिया के रनरेट को बढ़ाया था. पांड्या ने इसके बाद एक विकेट भी लिया. भारत ने 125 रन से विंडीज को हरा दिया.
अपने वक्त के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक रज्जाक ने कहा कि उन्होंने पहली बार हार्दिक को देखा और उन्हें कुछ कमियां नजर आईं.
रज्जाक ने कहा कि अगर बीसीसीआई चाहेगी चो वो पांड्या को कोचिंग दे सकते हैं और सबसे अच्छा ऑलराउंडर बना सकते हैं.
लंबे समय तक पाकिस्तानी वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे रज्जाक ने 265 वनडे में 269 विकेट लिए और 5080 रन बनाए. रज्जाक ने निचले क्रम में आकर पाकिस्तान के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली और बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते थे.
हार्दिक पांड्या ने अभी तक वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 142 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं. साथ ही 5 विकेट भी पांड्या अभी तक ले चुके हैं.
रज्जाक के इस सुझाव पर कई फैंस ने रज्जाक के इस प्रस्ताव को खेल भावना का हिस्सा बताते हुए रज्जाक की तारीफ की, जबकि कुछ भारतीय यूजर्स ने मजाक करते हुए कहा कि विजय शंकर को ये मौका दिया जाना चाहिए.
वहीं कई पाकिस्तानी फैंस ने रज्जाक से गुजारिश करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ को ही कुछ ट्रेनिंग दे दें.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)