Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: आज कोलकाता से भिड़ेगा चेन्नई, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

IPL 2019: आज कोलकाता से भिड़ेगा चेन्नई, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: Altered by Quint Hindi)
i
null
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार फॉर्म में है. उसे अभी तक सिर्फ एक हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है. उसने बाकी सभी मैच अपने कब्जे में किए हैं, लेकिन मंगलवार को उसका सामना ऐसी टीम से होगा, जिसके पास वो खिलाड़ी है जो कहीं से भी मैच पलट सकता है. दरअसल चेन्नई की टीम एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.

कोलकाता की टीम इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद आ रही है, लेकिन चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता का वो मैच जरूर याद होगा, जहां आंद्रे रसेल ने बेंगलोर के हाथों से जीत छीन ली थी. रसेल कोलकाता की ताकत बन गए हैं. उनके दम पर टीम इस आत्मविश्वास में रहती है कि अगर वो हैं तो मैच जीत सकते हैं.

चेन्नई की टीम भी इस मैच में एक अच्छी जीत हासिल के बाद उतर रही है. उसने पंजाब को एक कम स्कोर वाले मैच में जीतने से रोक दिया था. चेन्नई का मजबूत पक्ष उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो अपनी शानदार रणनीति के चलते किसी भी बल्लेबाज या टीम को रोक सकते हैं. धोनी ऐसा पहले भी कर चुके हैं. पंजाब के क्रिस गेल को उन्होंने चलने नहीं दिया था तो वहीं बेंगलोर के खिलाफ मैच में विराट कोहली को भी शांत रखा था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी इस मैच में रसेल को कैसे रोकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी की खासियत है कि वह किसी एक बल्लेबाज के इर्द-गिर्द ताना नहीं बुनते हैं बल्कि पूरी टीम को लेकर चलते हैं. कोलकाता के पास रसेल के अलावा क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक भी हैं जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. सुनील नरेन को कोलकाता की टीम जब-तब सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजती है और उन्होंने कई बार तेजी से रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की है.

चेन्नई के पास गेंदबाज भी ऐसे हैं, जिनके पास अनुभव की कमी नहीं है. हरभजन सिंह, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा के पास वो अनुभव है जो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा सकते हैं. ड्वायन ब्रावो के चोटिल होने उसे झटका लगा है लेकिन पिछले मैच में आईपीएल पदार्पण करने वाले स्कॉट कुगलेजिन उनकी कमी पूरी कर सकते हैं. 

अगर चेन्नई की बल्लेबाजी की बात की जाए तो बेशक वह पिछले मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी लेकिन कोलकाता के सामने वह बड़ा स्कोर करने का दम रखती है.  फाफ डु प्लेसिस ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था. वहीं वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना का बल्ला इस प्रारूप में कभी भी गरज सकता है. धोनी अंत में हर मैच में अहम योगदान दे रहे हैं. हालांकि चेन्नई को कोलकाता की स्पिन तिगड़ी- कुलदीप यादव, पीयूष चावला और नरेन से बचना होगा. ये तीनों रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट निकालने में भी माहिर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2019,08:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT