Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IndVsAus:भारत ने 443 रन पर पारी घोषित की,ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0

IndVsAus:भारत ने 443 रन पर पारी घोषित की,ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0

बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पारी के साथ चमके चेतेश्वर पुजारा, बनाए ये रिकॉर्ड.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रोहित शर्मा ने खेली 63 रन की नाबाद पारी और लगाए 5 चौके
i
रोहित शर्मा ने खेली 63 रन की नाबाद पारी और लगाए 5 चौके
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत ने मेलबर्न टेस्ट में 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. दूसरे दिन का खेल खत्म तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली की रणनीति साफ है ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए मजबूर करके दबाव बनाया जाए.

चेतेश्वर पुजारा की सेंचुरी और मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्द्धशतक के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 443 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के संघर्ष को देखते हुए लग रहा है कि मेलबर्न पिच रनों से भरी है.

टीम इंडिया ने 3 तेज गेंदबाज खिलाए हैं जबकि विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर सिर्फ रवींद्र जडेजा हैं.

विराट कोहली का नया रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली ने अपने 82 रन की पारी के साथ विदेशी मैदानों पर साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है.

पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम साल 2002 में विदेशी टेस्ट में सबसे ज्यादा 1137 रन बनाने का रिकॉर्ड था, जिसे कोहली ने 2018 में 1138 रन बनाकर तोड़ दिया है.

पुजारा की शानदार पारी

चेतेश्वर पुजारा ने एकबार फिर टेस्ट स्तर पर अपने बल्ले का दबदबा साबित किया. वो बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इनसे पहले सिर्फ 4 बल्लेबाज ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बना चुके हैं.

साल 1999 में सचिन तेंदुलकर ने 116 रन, 2003 में वीरेंद्र सहवाग ने 195 रन, 2014 में विराट कोहली ने 169 और अजिंक्य रहाणे ने 147 रन की पारी खेली थी और अब चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन की पारी खेली.

गांगुली को पीछे छोड़ा और लक्ष्मण से बराबरी

पुजारा ने 106 रन बनाने के रास्ते में गांगुली का टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने अपना 17वां शतक बनाया. गांगुली के 16 टेस्ट शतक हैं.

इसके साथ ही उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है. लक्ष्मण के भी टेस्ट में 17 शतक हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेस्ट क्रिकेट के बादशाह

चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं. सबसे जल्दी 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी सुनील गावस्कर (95 पारियां) के नाम है. चेतेश्वर पुजारा ने ये रिकॉर्ड 108 पारियों बनाया है.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट मैच में 50.32 का एवरेज है और अभी तक उन्होंने 3 दोहरे शतक, 17 शतक और 20 अर्द्धशतक की मदद से 5,233 रन बनाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2018,10:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT