Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर तरफ से हो रही आलोचना, अब ऋषभ पंत को मिला चीफ सेलेक्टर का सपोर्ट

हर तरफ से हो रही आलोचना, अब ऋषभ पंत को मिला चीफ सेलेक्टर का सपोर्ट

मोहाली में हुए टी-20 मैच में भी ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
ऋषभ पंत ने मोहाली टी-20 में भी निराश किया और खराब शॉट खेल कर आउट हो गए
i
ऋषभ पंत ने मोहाली टी-20 में भी निराश किया और खराब शॉट खेल कर आउट हो गए
(फोटोः IANS)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ तोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है.

इसके साथ ही प्रसाद ने कहा कि चयन समिति ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन और अन्य विकेटकीपरों पर निगाहें रखे हुए है.

महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रेक लेने के बाद से पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं लेकिन वह लगातार विफल हो रहे हैं. प्रसाद का हालांकि मानना है कि पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ धैर्य रखने की जरूरत है.

प्रसाद ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

“मैंने पहले ही वर्ल्ड कप के बाद कहा था कि हम पंत पर नजर रखे हुए हैं. हमें उनके साथ धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि उनके पास काफी प्रतिभा है.”

उन्होंने कहा कि पंत के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उनके बैकअप के तौर पर दूसरे विकेटकीपरों को भी तैयार किया जा रहा है.

“हम पंत के वर्कलोड पर भी ध्यान दे रहे हैं. जाहिर सी बात है, हम साथ ही तीनों प्रारूपों में विकल्पों पर भी नजर रखे हुए हैं. टेस्ट में इंडिया-ए के लिए के.एस. भरत अच्छा कर रहे हैं हमारे पास किशन और सैमसन हैं जो सीमित ओवरों में इंडिया-ए के लिए और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे हैं.”
एमएसके प्रसाद, मुख्य चयनकर्ता (इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शास्त्री और राठौड़ का कड़ा रुख

हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री और नए बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने पंत को लेकर कड़े बयान दिए थे.

एक इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा था कि पंत को उनका खेल बदलने के लिए नहीं कहा जाएगा, लेकिन गलत तरीके से खेलने पर उनको खामिया भुतना पड़ेगा.

“वह त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शॉट खेल कर आउट हुए थे, अगर वो इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा. प्रतिभा हो या ना हो, इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.”
रवि शास्त्री

वहीं मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी-20 मैच से पहले बैटिंग कोच राठौड़ ने कहा था कि पंत को लापरवाह क्रिकेट खेलने से बचना होगा.

युवा खिलाड़ियों को ये समझने की जरूरत है कि निडर (फियरलेस) क्रिकेट और लापरवाह (केयरलैस) क्रिकेट में बहुत बारीक फर्क है. पंत को समझना चाहिए कि उन्हें फियरलैस क्रिकेट खेलने के लिए कहा जा रहा है न कि केयरलैस क्रिकेट.”
विक्रम राठौड़

हालांकि मोहाली में हुए दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत नाकाम रहे और एक और खराब शॉट खेलकर जल्दी ही आउट हो गए. हालांकि ये तो तय है कि तीसरे टी-20 मैच में भी पंत को ही मौका दिया जाएगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट के हालिया बयानों को देखते हुए एक और नाकामी पंत पर भारी पड़ सकती है.

(IANS इनपुट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT