advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ तोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है.
इसके साथ ही प्रसाद ने कहा कि चयन समिति ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन और अन्य विकेटकीपरों पर निगाहें रखे हुए है.
महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रेक लेने के बाद से पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं लेकिन वह लगातार विफल हो रहे हैं. प्रसाद का हालांकि मानना है कि पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ धैर्य रखने की जरूरत है.
प्रसाद ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
उन्होंने कहा कि पंत के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उनके बैकअप के तौर पर दूसरे विकेटकीपरों को भी तैयार किया जा रहा है.
हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री और नए बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने पंत को लेकर कड़े बयान दिए थे.
एक इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा था कि पंत को उनका खेल बदलने के लिए नहीं कहा जाएगा, लेकिन गलत तरीके से खेलने पर उनको खामिया भुतना पड़ेगा.
वहीं मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी-20 मैच से पहले बैटिंग कोच राठौड़ ने कहा था कि पंत को लापरवाह क्रिकेट खेलने से बचना होगा.
हालांकि मोहाली में हुए दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत नाकाम रहे और एक और खराब शॉट खेलकर जल्दी ही आउट हो गए. हालांकि ये तो तय है कि तीसरे टी-20 मैच में भी पंत को ही मौका दिया जाएगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट के हालिया बयानों को देखते हुए एक और नाकामी पंत पर भारी पड़ सकती है.
(IANS इनपुट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)