advertisement
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम विदेश दौरों पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इसके बदले टीम के खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता दोगुना करने का फैसला किया है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई का संचालन कर रही सीओए ने विदेशी दौरों के लिए मिलने वाले डेली अलाउंस (दैनिक भत्ता) को दोगुना कर दिया है.
ये भत्ता बिजनेस क्लास में सफर, रहने के खर्च और लॉन्ड्री के खर्चे से अलग है. इन सबकी जिम्मेदारी बीसीसीआई की होती है.
साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज पर भी कब्जा किया. वहीं वेस्टइंडीज दौरे में भी भारतीय टीम ने टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.
भारतीय टीम को इस साल अधिकतर मैच अपने घर में ही खेलने हैं. फिलहाल भारत में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज चल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.
इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी जिसमें टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद भारत दौरे पर वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी आएंगी.
टीम अगले साल जनवरी के आखिर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप और साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट सीरीज खेलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)