advertisement
सर्वकालिक महान बल्लेबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी एक फुटेज को नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्काइव ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एएफएसए) ने जारी किया है. खास बात ये है कि ये एक कलर फुटेज है, जिसे एनएफएसए ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया है.
इस फुटेज में ब्रैडमैन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं.
एएफएसए ने कहा कि 16 एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज हॉब्स द्वारा शूट किया गया माना जा रहा है, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचना विभाग के लिए कैमरापर्सन के तौर पर काम किया था और बाद में एबीसी टीवी पर रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रहे ब्रैडमैन के नाम आज भी क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनसे आगे निकल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. सिर्फ 52 टेस्ट में ही ब्रैडमैन ने 12 दोहरे शतक जड़े थे, जो अभी भी सबसे ज्यादा है. वहीं 99.94 के टेस्ट औसत के उनके रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है.
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)