advertisement
कोरोनावायरस के कारण जहां देशभर में स्कूल-कॉलेज, मॉल, थिएटर समेत भीड़-भाड़ वाली जगहों को बंद किया जा रहा है, वहीं कई दफ्तरों में भी कर्मचारियों को ‘घर से ही काम’ करने के लिए कहा जा रहा है. इन्हीं में एक हाई-प्रोफाइल नाम जुड़ गया है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का.
पीटीआई के मुताबिक BCCI ने सोमवार 16 मार्च को अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश दिया और वानखेड़े मैदान में बने बोर्ड के दफ्तर को बंद कर दिया.
इतना ही नहीं, बोर्ड ने देशभर में सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट भी फिलहाल के लिए रोक दिए हैं. ऐसे में जब क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियां रोक दी गई हैं, तो बोर्ड ने दफ्तर को बंद कर कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश दिया.
BCCI से जुड़े एक अहम सूत्र ने पीटीआई को बताया,
शुक्रवार 14 मार्च को बोर्ड ने खिलाड़ियों और दर्शकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सबसे अहम बताते हुए IPL को कुछ वक्त के लिए टालने का फैसला किया था.
भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 114 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)