Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फंड जुटाने के अख्तर के आइडिया पर बोले कपिल-हमें पैसे की जरूरत नहीं

फंड जुटाने के अख्तर के आइडिया पर बोले कपिल-हमें पैसे की जरूरत नहीं

शोएब अख्तर ने पैसों के लिए तीन दिवसीय वनडे सीरीज का प्रस्ताव दिया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
शोएब के क्रिकेट प्रस्ताव को कपिल देव ने कहा जरूरत नहीं है
i
शोएब के क्रिकेट प्रस्ताव को कपिल देव ने कहा जरूरत नहीं है
(फोटोः IANS/You tube/Altered by Quint Hindi)

advertisement

कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान बदहाल है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस से लड़ रहे भारत-पाकिस्तान के लिए फंड जुटाने को दोनों देशों के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज कराने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन इस प्रस्ताव पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, भारत को पैसों की कोई जरूरत नहीं है और महामारी के बीच क्रिकेट नहीं हो सकता.

पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर ने तीन दिवसीय वनडे सीरीज का प्रस्ताव रखा था और कहा था कि इसे केवल टेलीविजन पर दिखाया जाएगा, और कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए दोनों देशों के लिए फंड जुटाया जा सकता है. हालांकि, कपिल देव ने उनके प्रस्ताव पर पानी फेर दिया और कहा,

शोएब अख्तर के ये अपने विचार हैं, लेकिन हमें पैसे की जरूरत नहीं है. हमारे पास पर्याप्त फंड है. अभी हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हमारे अधिकारी इस संकट से निपटने के लिए एक साथ कैसे काम करते हैं. मैं अभी टेलीविजन पर राजनेताओं के ब्लेम गेम देख रहा हूं और इसे रोकने की जरूरत हैं.

BCCI ने दान किया है 51 करोड़ का फंड

कपिल देव ने कहा, वैसे भी BCCI ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 51 करोड़ रुपये का दान दिया है. अगर जरूरत पड़ी तो और दान दिया जा सकता है. BCCI को धन जुटाने की जरूरत नहीं है. अभी स्थिति सामान्य होने की संभावना नहीं है और ऐसे में क्रिकेट का मतलब है क्रिकेटरों को जोखिम में डालना.

'नहीं हो सकता 6 महीने क्रिकेट'

कपिल देव ने कहा कि अगले 5 से 6 महीने तक क्रिकेट नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इसमें रिस्क है और तीन मैचों से आप कितना पैसा बना सकते हैं? जिसके लिए क्रिकेटरों की जान जोखिम में डाल दिया जाए. उन्होंने कहा, फिलहाल सभी का ध्यान लोगों की जिंदगी बचाने और गरीबों की ध्यान रखने की जरूरत है जो लॉकडाउन में संघर्ष कर रहे हैं.

कपिल देव ने कहा, स्थिति जब सामान्य होगी तो क्रिकेट फिर से शुरू होगा. खेल देश से बड़ा नहीं हो सकता, इस वक्त गरीबों, अस्पताल कर्मियों, पुलिस और दूसरे लोगों के देखभाल की जरूरत है जो कोरोना वायरस से लड़ाई में आगे आकर लड़ रहे हैं.

कपिल देव ने कहा उन्हें अपने देश पर गर्व है जो अमेरिका समेत दूसरे देशों की मदद कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT