advertisement
इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. उसके पहले वर्ल्ड कप में वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं. इसी क्रम में भारत और बांग्लादेश के बीच 28 मई को कार्डिफ में मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 359 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया है.
भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल ने शतक जड़ा. महेंद्र सिंह धोनी 78 गेंदों पर नाबाद 113 बनाए वहीं केएल राहुल ने अपनी शानदार शतकीय पारी में 108 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली.
28 मई को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वॉर्मअप मैच है. अगर आप इस मैच को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो जान लीजिए कब, कहां देख सकते हैं मैच.
अगर आप टीवी के सामने नहीं बैठे हैं, सफर कर रहे हैं, तो भी आप लाइव स्ट्रीमिंग से मैच देख सकते हैं.
इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे 12वें वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 46 दिन तक चलने वाले महामुकाबले में 48 मैच होंगे.
ICC के मुताबिक, वर्ल्ड कप के 80,000 से टिकट 20 पाउंड या उससे कम के होंगे. वहीं 2 लाख टिकट 50 पाउंड तक में मिलेंगे. यानी 1850 रुपये से लेकर 4600 रुपये तक में ये टिकट मिलेंगे. इंग्लैंड और भारत के फैंस को अपनी टीम के मैच देखने के लिए 55 पाउंड से लेकर 70 पाउंड तक खर्च करना पड़ सकता है.
रुपये के लिहाज से ये 5000 से लेकर 6400 रुपये तक हो सकता है. ज्यादातर टिकट 100 पाउंड यानी 9200 रुपये तक में मिलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)