Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ: बारिश से रुका मैच, 5 सीन से समझिए क्या-क्या हो सकता है

IND vs NZ: बारिश से रुका मैच, 5 सीन से समझिए क्या-क्या हो सकता है

सेमीफाइनल मैच के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
न्यूजीलैंड की पारी के 47वें ओवर में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा
i
न्यूजीलैंड की पारी के 47वें ओवर में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा
(फोटोः AP)

advertisement

मैनचेस्टर में आखिर बारिश ने दस्तक दे ही दी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल को लेकर बारिश की आशंका शुरू से लगाई ही जा रही थी. हालांकि मैच वक्त पर शुरू हुआ. लेकिन 46वें ओवर में बारिश शुरू हो गई और फिर अंपायरों ने दोनों टीमों को मैदान से बाहर भेजने का फैसला लिया. साथ ही पिच और उसके आस-पास के इलाके को कवर्स से ढ़क दिया गया.

बारिश की स्थिति में मैच कैसे आगे बढ़ेगा, उसको समझने के लिए इन स्थितियों पर नजर डालते हैं.

2 घंटे का अतिरिक्त वक्त

सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को तय दिन में खत्म करने के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त वक्त दिया जा सकता है. यानी अगर मैच में किसी भी कारण से कोई बाधा पहुंचती है तो उसी दिन मैच को खत्म करने के लिए 2 घंटे अतिरिक्त दिए जा सकते हैं. इसलिए अगर अगले 2 घंटे के अंदर मैच शुरू होता है, तो मैच में ओवर घटाने की नौबत नहीं आएगी और दोनों टीमों को पूरे 50-50 ओवर खेलने का मौका दिया जाएगा.

46 ओवर का मैच

अगर 2 घंटे में मैच शुरू नहीं होता है, तो न्यूजीलैंड की पारी यहीं पर रोक दी जाएगी. न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 211 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिरे हैं.

डकवर्थ लुइस नियम यहां पर लागू होगा, जिससे ओवर घटने शुरू होंगे और भारत को रिवाइज्ड टारगेट मिलेगा. उस स्थिति में भारत को 46 ओवरों में ही भारत के सामने 237 रन का लक्ष्य होगा.

दिखेगा 20-20 मैच?

अगर स्थिति सुधरने में वक्त लगता है, तो अंपायरों और मैच रेफरी की पहली कोशिश होगी कि मैच आज ही खत्म किया जाए.

हालांकि एक रिजर्व दिन भी रखा गया है, इसके बावजूद कोशिश आज ही मैच खत्म करने की होगी. किसी भी हाल में 20 ओवर का खेल होना जरूरी होगा. अगर स्थिति बनी, तो 20 ओवर में भारत के सामने लक्ष्य 148 रन का होगा.
अंपायरों की पहली कोशिश होगी कि मैच को आज ही खत्म करवाया जाए(फोटोः AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिजर्व दिन में क्या होगा?

भले ही लीग स्टेज के मैचों के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं था, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में ऐसा प्रावधान किया गया है. अगर खेलने के लायक हालात नहीं बनते हैं, तो मैच रिजर्व दिन में जाएगा.

अब इसमें ध्यान रखने वाली बात ये है कि मैच नए सिरे से शुरू नहीं होगा, बल्कि वहीं से शुरू होगा, जहां पर आज रुका है. यानी 46.1 ओवर के आगे से ये न्यूजीलैंड की पारी शुरू होगी और मैच पूरा किया जाएगा.

अगर रिजर्व दिन में भी हुई बारिश, तो?

अगर ऐसा हुआ तो, मैच पूरा न होने की निराशा सभी फैंस को जरूर होगी, लेकिन भारत के लिए राहत की बात है कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.

ऐसा इसलिए, क्योंकि वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए नियमों के तहत अगर सेमीफाइनल मैच दोनों दिन में भी पूरा नहीं हो पाता है, तो जो टीम लीग स्टेज खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी, वो फाइनल में पहुंचेगी

इसलिए टीम इंडिया का फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा. हालांकि, उम्मीद तो यही है कि ये सेमीफाइनल मैच पूरा हो और सभी फैंस को इंजॉय करने का पूरा मौका मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jul 2019,07:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT