advertisement
मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे सेमीफाइनल में बारिश ने खेल खराब कर दिया. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पारी के 46.1 ओवर होने पर मैनचेस्टर में बारिश शुरू हो गई और इसके चलते खेल को रोक देना पड़ा.
हालांकि सेमीफाइनल होने के चलते इस मैच के लिए रिजर्व दिन रखा गया है और अगर मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाता है तो बुधवार 10 जुलाई को बचे हुए ओवर्स और भारत की पारी खेली जाएगी, लेकिन ये पहला मौका नहीं होगा जब मैच दो दिन तक चला हो.
इससे पहले भी एक बार ऐसा हुआ था जब एक वनडे मैच दो दिन तक चला था. मजेदार बात ये है कि जब ऐसा हुआ था, तो उस वक्त भी मैच इंग्लैंड में ही हो रहा था और वो भी वर्ल्ड कप का ही मैच था.
29 मई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रन बनाए थे. भारत के लिए राहुल द्रविड़ ने 53 और सौरव गांगुली ने 40 रन बनाए थे.
जवाब में इंग्लैड की शुरुआत खराब रही और सिर्फ 13 रन पर 2 विकेट गिर गए. इंग्लैंड की पारी के 20.3 ओवर ही हुए थे तो बर्मिंघम में बारिश होने लगी. तेज बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. उस वक्त इंग्लैंड कता स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन था.
30 मई को रिजर्व दिन पर मैच उसी स्कोर से आगे शुरू हुआ. क्रीज पर ग्राहम थोर्प और नील फेयरब्रदर मौजूद थे.
इस हार के बाद इंग्लैंड सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था और वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. भारत सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)