जब बारिश के कारण दो दिन तक चला था वनडे मैच...

1999 वर्ल्ड कप का भी एक मैच बारिश के कारण रिजर्व दिन में पूरा हुआ था

सुमित सुन्द्रियाल
क्रिकेट
Published:
वर्ल्ड कप 1999 में भारत और इंग्लैंड का मैच दो दिन चला था
i
वर्ल्ड कप 1999 में भारत और इंग्लैंड का मैच दो दिन चला था
(फोटोः Twitter Grab)

advertisement

मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे सेमीफाइनल में बारिश ने खेल खराब कर दिया. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पारी के 46.1 ओवर होने पर मैनचेस्टर में बारिश शुरू हो गई और इसके चलते खेल को रोक देना पड़ा.

हालांकि सेमीफाइनल होने के चलते इस मैच के लिए रिजर्व दिन रखा गया है और अगर मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाता है तो बुधवार 10 जुलाई को बचे हुए ओवर्स और भारत की पारी खेली जाएगी, लेकिन ये पहला मौका नहीं होगा जब मैच दो दिन तक चला हो.

इससे पहले भी एक बार ऐसा हुआ था जब एक वनडे मैच दो दिन तक चला था. मजेदार बात ये है कि जब ऐसा हुआ था, तो उस वक्त भी मैच इंग्लैंड में ही हो रहा था और वो भी वर्ल्ड कप का ही मैच था.

बात आज से 20 साल पहले, 1999 वर्ल्ड कप की है, जो इंग्लैंड में ही हुआ था. उस वक्त भी बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ था, लेकिन तब फर्क ये था कि ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए भी रिजर्व दिन रखा गया था. खास बात ये है कि उस मैच में भी एक टीम भारत ही थी और भारत के सामने था मेजबान इंग्लैंड.

29 मई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रन बनाए थे. भारत के लिए राहुल द्रविड़ ने 53 और सौरव गांगुली ने 40 रन बनाए थे.

जवाब में इंग्लैड की शुरुआत खराब रही और सिर्फ 13 रन पर 2 विकेट गिर गए. इंग्लैंड की पारी के 20.3 ओवर ही हुए थे तो बर्मिंघम में बारिश होने लगी. तेज बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. उस वक्त इंग्लैंड कता स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

30 मई को रिजर्व दिन पर मैच उसी स्कोर से आगे शुरू हुआ. क्रीज पर ग्राहम थोर्प और नील फेयरब्रदर मौजूद थे.

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर ढ़ा दिया और 45.2 ओवरों में ही इंग्लैंड की पूरी पारी सिर्फ 169 रन पर सिमट गई. इस तरह भारत ने वो मैच 63 रन से जीत लिया था. भारत के लिए सौरव गांगुली ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था. 40 रन बनाने के अलावा 27 रन देकर 3 विकेट भी लिए और मैन ऑफ द मैच बने थे.

इस हार के बाद इंग्लैंड सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था और वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. भारत सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT