Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WI vs Pak WC: कौन निकलेगा ‘डार्क हॉर्स’ की इस रेस में सबसे आगे?

WI vs Pak WC: कौन निकलेगा ‘डार्क हॉर्स’ की इस रेस में सबसे आगे?

वेस्टइंडीज 1975 और 1979 में, जबकि पाकिस्तान 1992 में बना था वर्ल्ड चैंपियन

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
West Indies vs Pakistan Cricket Vishwa Cup 2019: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (बाएं) और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (दाएं)
i
West Indies vs Pakistan Cricket Vishwa Cup 2019: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (बाएं) और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (दाएं)
(फोटोः ICC)

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में टूर्नामेंट की दो 'डार्क हॉर्स' टीमें- पाकिस्तान और वेस्टइंडीज शुक्रवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. हालिया रिकॉर्ड के हिसाब से दोनों टीमें कमजोर नजर आती हैं, लेकिन दोनों की ही खासियत है कि अपने दिन पर ये सबसे मजबूत टीमों को भी चौंका देती हैं.

दो साल पहले इंग्लैंड में ही पाकिस्तान इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी में आया था, लेकिन उसने सभी को हैरान करते हुए पहली बार खिताब जीता था, वो भी भारत को हराकर.

पाकिस्तान की परेशानी है गेंदबाजी

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप से पहले का सफर अच्छा नहीं रहा है. उसने लगातार 10 वनडे मैचों में हार झेली है, तो वहीं वर्ल्ड कप के पहले प्रैक्टिस मैच में अफगानिस्तान ने भी आसानी से हरा दिया, जबकि बांग्लादेश के साथ दूसरा अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गया था.

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को उम्मीद होगी कि उनकी टीम में जो प्रतिभा है वो इस बड़े टूर्नामेंट में कमाल दिखा सके.

बल्लेबाजी में टीम का दारोमदार बाबर आजम पर होगा. वह टीम के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और हालिया दौर में अच्छा कर रहे हैं. अफगानिस्तान के साथ अभ्यास मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था. उनके अलावा फखर जमन और इमाम उल हक से टॉप ऑर्डर में अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी.

टीम की बल्लेबाजी में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक का नाम भी अहम है. दोनों टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि अगर टीम बिखरे, तो उसे कैसे संभालना है. साथ ही खुद सरफराज पर भी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.

पाकिस्तानी की सबसे बड़ी परेशानी गेंदबाजी है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज एक बार भी इंग्लैंड को 340 से पहले नहीं रोक सके.

इसके चलते ही वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को टीम में वापस बुलाया गया. हालांकि इन दोनों की भी मौजूदा फॉर्म खास नहीं है. हसन अली गेंदबाजी में एक और नाम हैं, लेकिन अली ने अपने शुरुआती करियर में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उस तरह की लय अब उनके पास नहीं दिखती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिग हिटर्स पर टिकी विंडीज की उम्मीद

अगर वेस्टइंडीज की बात की जाए तो उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बता दिया था कि वह क्या कर सकती है. टीम ने उस मैच में 400 का आंकड़ा पार किया था.

बल्लेबाजी इस टीम की ताकत है क्योंकि टीम के पास पावर हिटर्स हैं. इनमें क्रिस गेल और आंद्रे रसेल बड़े नाम हैं. रसेल तो आईपीएल के बाद से सबके लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं. शाई होप ने भी अभ्यास मैच में शतक जमा कर बता दिया था कि उनका बल्ला फॉर्म में है. लोअर ऑर्डर में कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट भी लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं.

गेंदबाजी में जरूर वेस्टइंडीज टीम के लिए चिंता की बात है. यहां टीम के पास अनुभव की भी कमी है और फॉर्म की भी. केमर रोश और शेनन गैब्रिएल दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास वनडे का अनुभव भी है.

इन दोनों के अलावा ओशेन थॉमस और शेल्डन कोटरेल के रूप में दो प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. खुद कप्तान होल्डर और आंद्रे रसेल भी जरूरी मौकों पर ब्रेकथ्रू दिला सकते हैं.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के Squad

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोश, ओशेन थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कोटरेल.

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT