Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्रिकेट और क्वीन एलिजाबेथः कुछ ऐसी रही वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी

क्रिकेट और क्वीन एलिजाबेथः कुछ ऐसी रही वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी

सभी टीमों के कप्तानों का ब्रिटेन के शाही महल बकिंघम पैलेस में स्वागत किया गया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
ब्रिटेन के शाही महल के सामने लंदन मॉल में हुई वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी
i
ब्रिटेन के शाही महल के सामने लंदन मॉल में हुई वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी
(फोटोः ICC)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला मैच गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, लेकिन एक दिन पहले टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी लंदन में बर्मिघम पैलेस के पास फेमस ‘लंदन मॉल’ में आयोजित की गई.

इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ ने यहां सभी टीमों के कप्तानों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बकिंघम पैलेस में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के साथ सभी टीमों के कप्तान(फोटोः AP)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड में भारतीय टीम, इंग्लैंड में अपने फैंस के होने का फायदा उठाने की कोशिश करेगी

“यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है. यहां हमारे बहुत फैंस हैं. यह दबाव और गर्व दोनों की बात है. हम यहां मौजूद अपने समर्थन का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कहा,

“हम कल के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कल का दिन हमारे लिए बेहद अहम दिन है. हम जहां हैं वहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं.”

इस मौके पर हर देश के दो प्रतिनिधि मौजूद थे जिन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेली.

भारत की तरफ से पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने अभिनेता फरहान अख्तर के साथ मिलकर हाथ आजमाए जबकि पाकिस्तान की तरफ से मलाला युसूफजई और अजहर, वेस्टइंडीज की तरफ से विवियन रिचडर्स और स्प्रिंटर योहान ब्लैक, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जैक्स कैलिस, आस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली और इंग्लैंड के लिए केविन पीटरसन मौजूद थे.
ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहे बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और एक्टिविस्ट मलाल युसुफजई(फोटोः AP)

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला ने कहा,

“अब हम देख सकते हैं कि क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. मुझे लगता है कि महिलाओं को खेलों में ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए. मैं बचपन से क्रिकेट की बड़ी फैन रही हूं. मुझे लगता है कि यह खेल अलग तरह की संस्कृति से आने वाले लोगों को जोड़ता है. हम सभी यहां क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए आए हैं.”

अपनी कप्तानी में टीम को पिछली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले माइकल क्लार्क और इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने ट्रॉफी के साथ परेड की और बाद में उसे हॉल में लाकर रखा.

क्लार्क ने इस मौके पर कहा,

“यह बहुत खास है. मेरे करियर के यादगार पलों में से एक है वर्ल्ड कप में खेलना. 2015 वर्ल्ड कप जीतना शानदार था. आखिरी के तीन-चार महीने आस्ट्रेलिया के लिए अच्छे रहे हैं.”

वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. टीम ने अपने दो प्रैक्टिस मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेली, जबकि बांग्लादेश को 95 रन से हरा दिया.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2019,02:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT