Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन आज भी हैं सबसे ऊपर, कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

सचिन आज भी हैं सबसे ऊपर, कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

केन विलियमसन और जो रूट ने भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका गंवा दिया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
सचिन ने 2003  वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे और ये रिकॉर्ड इस बार भी नहीं टूटा
i
सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे और ये रिकॉर्ड इस बार भी नहीं टूटा
फोटो: BCCI

advertisement

ICC वर्ल्ड कप-2019 में एक समय ऐसा लग रहा था कि वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट सचिन के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे. लेकिन, दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए और सचिन का रिकॉर्ड कायम है.

सचिन के नाम वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा 673 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विलियमसन को 126 रन और बनाने थे, लेकिन वह ऐतिहासिक लॉर्डस में इंग्लैंड के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में मात्र 30 रन ही बना सके. विलियमसन के नाम इस विश्व कप में 10 मैचों से 578 रन रहे.

सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रूट को 125 रन और बनाने थे, लेकिन वह फाइनल में मात्र सात रन ही बना सके. रूट के नाम इस विश्व कप में 556 रन रहा.

सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे. इसमें छह अर्धशतक और एक शतक शामिल था. सचिन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 152 रन रहा था.

हालांकि केन विलियमसन ने अपने नाम एक रिकॉर्ड जरूर कर लिया. विलियमसन एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का 2007 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड तोड़ा. जयवर्धन ने 548 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके साथ ही मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन के मामले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ही शीर्ष पर रहेंगे. रोहित ने 9 पारियों में 648 रन बनाए. उनके ठीक पीछे रहे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 10 पारियों में 647 रन बनाए.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jul 2019,10:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT