advertisement
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आलोचना का शिकार हो रहे विजय शंकर का समर्थन किया है. कोहली ने कहा है कि आने वाले वक्त में शंकर टीम के लिए जरूर बड़ी पारी खेलेंगे. कोहली ने कहा कि टीम को शंकर पर भरोसा है और उन्होंने अच्छी पारियां खेली हैं.
वहीं इंग्लैंड के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा कि ये हैरान करने वाला जरूर है लेकिन वर्ल्ड कप का प्रेशर होने पर ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है.
बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ रविवार 30 जून को होने वाले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को भी सही बताया और कहा कि एक-दो मैच में प्रदर्शन नहीं होने पर ही ऐसी चर्चा होती है.
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 2 मैचों में टीम की बल्लेबाजी दबाव में दिखी. शुरुआत में जल्दी विकेट गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर ज्यादा प्रभावित करने में नाकाम रहा. खासतौर पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे विजय शंकर अपने प्रदर्शन के कारण सबके निशाने पर रहे.
हालांकि टीम के कप्तान कोहली की नजर में शंकर ने अच्छी पारियां खेली लेकिन किस्मत का साथ उन्हें नहीं मिला.
वर्ल्ड कप के लिए टीम के चयन के वक्त विजय शंकर को अनुभवी अंबाती रायडु पर तवज्जो दी गई, जिसे कई एक्सपर्ट्स और फैंस ने गलत फैसला बताया था. हालांकि शंकर अपने तीन मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए.
अब घायल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए ऋषभ पंत को शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिये जाने की मांग की जा रही है.
वहीं मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से भुनवेश्वर और शमी में से किसी एक को चुनना टीम के लिए आसान नहीं होने वाला. चोट से पहले तक भुवनेश्वर ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि उनकी जगह टीम में आए मोहम्मद शमी ने दोनों मैच में कमाल की गेंदबाजी की है और अपनी दावेदारी मजबूत की है.
हालांकि, कोहली इससे परेशान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वो शमी के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. साथ ही भुवी के फिट होने का भी इंतजार टीम कर रही है.
कोहली ने कि टीम में सबका फोकस इसी बात पर रहता है कि जिस खिलाड़ी को जिस काम के लिए टीम में चुना गया है वो उसे सही से करे और हर किसी ने अलग-अलग मौकों पर आकर प्रदर्शन किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)