Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया कह रही है शंकर को निकालो लेकिन विराट को विजय पर भरोसा है

दुनिया कह रही है शंकर को निकालो लेकिन विराट को विजय पर भरोसा है

कोहली ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की भी तारीफ की और कहा वो उनसे काफी खुश हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
विजय शंकर ने अभी तक एक बार भी 30 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया
i
विजय शंकर ने अभी तक एक बार भी 30 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया
(फोटोः AP)

advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आलोचना का शिकार हो रहे विजय शंकर का समर्थन किया है. कोहली ने कहा है कि आने वाले वक्त में शंकर टीम के लिए जरूर बड़ी पारी खेलेंगे. कोहली ने कहा कि टीम को शंकर पर भरोसा है और उन्होंने अच्छी पारियां खेली हैं.

वहीं इंग्लैंड के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा कि ये हैरान करने वाला जरूर है लेकिन वर्ल्ड कप का प्रेशर होने पर ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है.

बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ रविवार 30 जून को होने वाले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को भी सही बताया और कहा कि एक-दो मैच में प्रदर्शन नहीं होने पर ही ऐसी चर्चा होती है.

“हमारे मिडिल ऑर्डर को ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन जब मिडिल ऑर्डर का नंबर आया भी तो ज्यादातर वक्त टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. एक-दो मैच में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं होता तो इस तरह की चर्चा होने लगती है.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान
विजय शंकर लगातार तीसरी बार फेल हुए जबकि केदार जाधव मौके का फायदा नहीं उठा पाए(फोटोः AP/altered by Quint Hindi)

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 2 मैचों में टीम की बल्लेबाजी दबाव में दिखी. शुरुआत में जल्दी विकेट गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर ज्यादा प्रभावित करने में नाकाम रहा. खासतौर पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे विजय शंकर अपने प्रदर्शन के कारण सबके निशाने पर रहे.

हालांकि टीम के कप्तान कोहली की नजर में शंकर ने अच्छी पारियां खेली लेकिन किस्मत का साथ उन्हें नहीं मिला.

पाकिस्तान के खिलाफ शंकर की पारी अच्छी थी. अफगानिस्तान के खिलाफ मुश्किल पिचपर उन्होंने अच्छी कोशिश की. वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बेहतरीन गेंद पर आउट हुए. शॉट सलेक्शन को लेकर हमने कुछ बातें की हैं. कई बार किस्मत की जरूरत होती है कि 30 रन की पारी को 60 रन में बदल पाओ और फिर आप एक बेहतरीन पारी खेलते हो. हमें भरोसा है कि शंकर बड़ी पारी टीम के लिए खेलेंगे.
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

वर्ल्ड कप के लिए टीम के चयन के वक्त विजय शंकर को अनुभवी अंबाती रायडु पर तवज्जो दी गई, जिसे कई एक्सपर्ट्स और फैंस ने गलत फैसला बताया था. हालांकि शंकर अपने तीन मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए.

अब घायल शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए ऋषभ पंत को शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिये जाने की मांग की जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भुवी या शमी में से कौन?

वहीं मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से भुनवेश्वर और शमी में से किसी एक को चुनना टीम के लिए आसान नहीं होने वाला. चोट से पहले तक भुवनेश्वर ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि उनकी जगह टीम में आए मोहम्मद शमी ने दोनों मैच में कमाल की गेंदबाजी की है और अपनी दावेदारी मजबूत की है.

आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर शमी ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया(फोटोः AP)

हालांकि, कोहली इससे परेशान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वो शमी के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. साथ ही भुवी के फिट होने का भी इंतजार टीम कर रही है.

“भुवी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. वो शॉर्ट फॉर्मेट में हमारे लिए हमेशा से स्टार्टर हैं. शमी ने भी पिछले एक साल में विकेटों को लेकर जो भूख दिखाई है और जो फिटनेस दिखाई है वो काफी अच्छी है. मुझे बहुत खुशी है, जिस तरह से शमी गेंदबाजी कर रहे हैं.”
विराट कोहली, भारतीय कप्तान

कोहली ने कि टीम में सबका फोकस इसी बात पर रहता है कि जिस खिलाड़ी को जिस काम के लिए टीम में चुना गया है वो उसे सही से करे और हर किसी ने अलग-अलग मौकों पर आकर प्रदर्शन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT