advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में कुछ रोमांचक मुकाबलों ने फैंस का जोश बढ़ा दिया है. लेकिन कुछ दिन पहले तक फैंस को काफी निराशा झेलनी पड़ रही थी और उसका कारण था लगातार हो रही बारिश. भारत का भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
ऐसे में जहां टीम इंडिया के फैंस आगे बारिश से मैच रद्द न होने की दुआएं मांग रहे होंगे, तो वहीं अब उनको साथ मिल गया है बीमा कंपनियों का. अगर वर्ल्ड कप में भारत के बाकी के मैच बारिश से रद्द होते हैं, तो इन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले अभी चार और मैच खेलने हैं. बीमा कंपनियां चाहती हैं कि इन मैचों के दौरान वर्षा नहीं हो, क्योंकि मैच के रद्द होने या बाधित होने पर उनकी आर्थिक देनदारी होती है.
भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले अभी चार और मैच खेलने हैं. बीमा कंपनियां चाहती हैं कि इन मैचों के दौरान वर्षा नहीं हो, क्योंकि मैच के रद्द होने या बाधित होने पर उनकी आर्थिक देनदारी होती है.
भारत की बीमा कंपनियों पर अब भी बारिश की वजह से 100 करोड़ रुपये का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों में भी बरसात की खलल की आशंका है. इस वर्ल्डकप में अब तक चार मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का एक मैच भी था.
यह कवर मुख्य तौर पर प्रसारकों के लिये होता है जो कि प्रसारण अधिकारों के लिये आईसीसी को अग्रिम भुगतान करते हैं.
भारतीय टीम को 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ, 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ, 2 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ और फिर 6 जुलाई को श्रीलंका के साथ अपने लीग मैच खेलने हैं.
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)