Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019“मौके का इंतजार करता हूं, खेलने को मिलेगा तो रैंकिंग सुधरेगी”: शमी

“मौके का इंतजार करता हूं, खेलने को मिलेगा तो रैंकिंग सुधरेगी”: शमी

शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
शमी ने इस वर्ल्ड कप के अपने दोनों मैच में 4-4 विकेट लिए
i
शमी ने इस वर्ल्ड कप के अपने दोनों मैच में 4-4 विकेट लिए
(फोटोः AP)

advertisement

मैनचेस्टर में क्रिस गेल को एक बेहतरीन बाउंसर में फंसाकर आउट करना और फिर एक चौका खाकर अगली ही गेंद पर एक खूबसूरत इनस्विंग पर शाई होप को बोल्ड करना. वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी की इन दो गेंदों और उन पर मिले विकेट ने दिखाया कि वो इस वक्त सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं.

इस फॉर्म के बाद शमी अच्छी लय में तो दिख ही रहे हैं, साथ ही शमी का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ दिख रहा है. शमी का कहना है कि उन्हें मौका मिलता रहेगा तो रैंकिंग में भी सुधार होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर की हैट्रिक और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में घातक गेंदबाजी की मदद से चार विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो ही वो खुद को साबित कर पाएंगे.

“जहां तक वनडे रैंकिंग का सवाल है, तो अगर आप खिलाओगे तो वनडे रैंकिंग में रहूंगा. अगर खेलोगे नहीं तो कहां से रहोगे. मैं उसका ही इंतजार कर रहा था कि मौका मिले तो मैं कैश करूं.”
मोहम्मद शमी, भारतीय गेंदबाज

साल भर पहले तक विवादों और फिटनेस के कारण टीम में जगह पाने को जूझ रहे शमी इस वक्त टीम इंडिया का बड़ा हथियार हैं और अपनी इस वापसी के लिए वो खुद को श्रेय देते हैं. उनकी तेजी और स्विंग के बारे में पूछने पर शमी ने कहा,

‘‘ श्रेय. और किसको, बस मुझे. मैं खुद को पूरा श्रेय देता हूं, क्योंकि मुझे ये सब झेलना पड़ा. पिछले 18 महीनों में जो कुछ हुआ, वह सब मुझे ही झेलना पड़ता. इसलिए इसका श्रेय भी मुझे ही जाता है.”
मोहम्मद शमी, भारतीय गेंदबाज
शमी को पिछले डेढ़ वर्ष में घरेलू हिंसा के आरोपों से जूझना पड़ा जिसके बाद जांच होने तक उन्हें बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया गया और फिटनेस के आधार पर उन्हें एक टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ा था.

इसके साथ ही शमी ने कहा कि वो अब पूरी तरह से फिट हैं और उनका ध्यान सिर्फ देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है.

‘‘ मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझे इस सबसे -पारिवारिक मुद्दों से लेकर फिटनेस तक- से लड़ने की ताकत दी. अब मैं केवल देश के लिए अच्छा करने पर ध्यान लगाये हूं. ’’ 
मोहम्मद शमी, भारतीय गेंदबाज

क्रिस गेल और शाई होप समेत शमी ने अपने 6.2 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट लिए और सिर्फ 16 रन खर्च किए. इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी शमी ने 4 विकेट लिए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन और शाई होप का विकेट लेने वाली इन स्विंगर पर शमी ने कहा कि उन्हें स्विंग का पता था, इसलिए विकेट ले पाए.

सुबह से देख रहे थे कि बॉल में हरकत हो रही थी. कट भी हो रही थी और स्विंग भी थी. बाउंस भी प्रॉपर नहीं था. अगर (स्विंग का) पता नहीं होगा तो विकेट कैसे मिलेगा
मोहम्मद शमी, भारतीय गेंदबाज
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था(फोटो: AP)

बेहतर फिटनेस के बाद से शमी लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं और पिछले एक साल में उन्हें एक भी टेस्ट या वनडे मैच, यहां तक कि आईपीएल के भी किसी मैच में फिटनेस की शिकायत के कारण बैठाया नहीं गया है.

अपनी इसी सुधरी हुई फिटनेस पर शमी ने कहा

‘‘यह केवल ‘यो यो’ टेस्ट में विफलता के बारे में नहीं था. मैं विफल रहा वो एक अलग बात है लेकिन फिर मैंने कड़ी मेहनत की और अपनी फिटनेस में सुधार किया है. मुझे लगता है कि मैं अब अच्छी लय में हूं क्योंकि मैंने वजन कम किया है. अब मेरे लिए सब कुछ सही चल रहा है.”
मोहम्मद शमी, भारतीय गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान घायल हुए भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और उन्होंने लगातार 2 मैचों में 4-4 विकेट लेकर साबित कर दिया कि उन्हें टीम से बाहर रखना आसान नहीं है.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया के सामने एक चुनौती ये भी होगी कि वो फिट भुवनेश्वर को वापस टीम में जगह दें या फिर घातक गेंदबाजी कर रहे शमी को.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jun 2019,02:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT