advertisement
मैनचेस्टर में क्रिस गेल को एक बेहतरीन बाउंसर में फंसाकर आउट करना और फिर एक चौका खाकर अगली ही गेंद पर एक खूबसूरत इनस्विंग पर शाई होप को बोल्ड करना. वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी की इन दो गेंदों और उन पर मिले विकेट ने दिखाया कि वो इस वक्त सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं.
इस फॉर्म के बाद शमी अच्छी लय में तो दिख ही रहे हैं, साथ ही शमी का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ दिख रहा है. शमी का कहना है कि उन्हें मौका मिलता रहेगा तो रैंकिंग में भी सुधार होगा.
पहले अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर की हैट्रिक और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में घातक गेंदबाजी की मदद से चार विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो ही वो खुद को साबित कर पाएंगे.
साल भर पहले तक विवादों और फिटनेस के कारण टीम में जगह पाने को जूझ रहे शमी इस वक्त टीम इंडिया का बड़ा हथियार हैं और अपनी इस वापसी के लिए वो खुद को श्रेय देते हैं. उनकी तेजी और स्विंग के बारे में पूछने पर शमी ने कहा,
इसके साथ ही शमी ने कहा कि वो अब पूरी तरह से फिट हैं और उनका ध्यान सिर्फ देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है.
क्रिस गेल और शाई होप समेत शमी ने अपने 6.2 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट लिए और सिर्फ 16 रन खर्च किए. इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ भी शमी ने 4 विकेट लिए थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन और शाई होप का विकेट लेने वाली इन स्विंगर पर शमी ने कहा कि उन्हें स्विंग का पता था, इसलिए विकेट ले पाए.
बेहतर फिटनेस के बाद से शमी लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं और पिछले एक साल में उन्हें एक भी टेस्ट या वनडे मैच, यहां तक कि आईपीएल के भी किसी मैच में फिटनेस की शिकायत के कारण बैठाया नहीं गया है.
अपनी इसी सुधरी हुई फिटनेस पर शमी ने कहा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान घायल हुए भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और उन्होंने लगातार 2 मैचों में 4-4 विकेट लेकर साबित कर दिया कि उन्हें टीम से बाहर रखना आसान नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया के सामने एक चुनौती ये भी होगी कि वो फिट भुवनेश्वर को वापस टीम में जगह दें या फिर घातक गेंदबाजी कर रहे शमी को.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)