advertisement
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च हो गई है. भारत और इंग्लैंड रविवार 30 जून को बर्मिंघम में आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी नियमित नीली जर्सी में नहीं दिखेगी.
टीम की ये नई जर्सी का ज्यादातर हिस्सा ऑरेंज कलर का है. पीछे से और साइड से ये जर्सी पूरे ऑरेंज कलर की है, जबकि जर्सी का आगे का हिस्सा और कॉलर गहरे नीलें रंग का है.
दरअसल, आईसीसी के नियम के तहत वर्ल्ड कप में एक जैसे रंग की जर्सी वाली टीमों में से एक टीम को ‘अल्टरनेट जर्सी’ पहनकर उतरना है. मसलन, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें हरे रंग की जर्सी पहनती हैं, लेकिन वर्ल्ड कप मैच के दौरान साउथ अफ्रीका पीले रंग की जर्सी में दिखी थी.
टीम की दूसरी जर्सी में जो नीला रंग इस्तेमाल किया गया है, वो नियमित नीली जर्सी से भी अलग है और गहरे नीले रंग का है.
बहरहाल, ‘मैन इन ब्लू’ की वर्ल्ड कप में अच्छी फॉर्म जारी है और टीम 6 में से 5 मैच जीतकर 11 प्वाइंट हासिल कर चुकी है. इसके साथ ही भारत टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. भारत को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए कम से कम एक प्वाइंट की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)