advertisement
भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के निशाने पर आई पाकिस्तानी टीम ने आखिरकार वापसी की और साउथ अफ्रीका को 49 रन से हराकर वर्ल्ड कप 2019 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान के 308 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 259 रन ही बना पाई.
टूर्नामेंट में 7 मैचों में पांचवी हार के साथ साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अफ्रीकी टीम को इकलौती जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी.
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस सोहेल ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम कप्तान फाफ डु प्लेसी के 67 और डि कॉक के 44 रन के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और हाशिम अमला दूसरे ही ओवर में आमिर की गेंद पर आउट हो गए.
डेविड मिलर और रैसी वान डर डुसेन ने अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए लगातार दो ओवरों में दोनों के विकट गिर गए. मिलर ने 31 जबकि डुसेन ने 36 रन बनाए.
आखिर में एंडिले फेहलुकवायो ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन दूसरी तरफ से लगातार गिर रहे विकेट के चलते जीत साउथ अफ्रीका से दूर होती गई. फेहलुकवायो 32 गेंद पर 46 रन बनाकर नॉट आउट रहे और अफ्रीकी टीम सिर्फ 259 रन बना सकी.
पाकिस्तान के लिए शादाब खान और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आमिर ने 2 विकेट लिए.
इसके साथ ही साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. वहीं पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं. उसको अपने बचे हुए तीन मैच जीतने होंगे, तभी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की कुछ संभावना बन सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)