Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pak vs SA: साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की वापसी, SA बाहर

Pak vs SA: साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की वापसी, SA बाहर

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे हुए मैच जीतने जरूरी हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में ये दूसरी जीत है
i
पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में ये दूसरी जीत है
(फोटोः AP)

advertisement

भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के निशाने पर आई पाकिस्तानी टीम ने आखिरकार वापसी की और साउथ अफ्रीका को 49 रन से हराकर वर्ल्ड कप 2019 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान के 308 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 259 रन ही बना पाई.

टूर्नामेंट में 7 मैचों में पांचवी हार के साथ साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अफ्रीकी टीम को इकलौती जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी.

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस सोहेल ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम कप्तान फाफ डु प्लेसी के 67 और डि कॉक के 44 रन के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और हाशिम अमला दूसरे ही ओवर में आमिर की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद क्विंटन डि कॉक और डु प्लेसी ने पारी को संभाला और मिलकर 87 रन जोड़े. डि कॉक 44 रन बनाकर आउट हो गए और 12 रन के अंतराल पर ही एडन मार्करम भी सस्ते में निपट गए. एक तरफ से डटे हुए डु प्लेसी ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए.

डेविड मिलर और रैसी वान डर डुसेन ने अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए लगातार दो ओवरों में दोनों के विकट गिर गए. मिलर ने 31 जबकि डुसेन ने 36 रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिर में एंडिले फेहलुकवायो ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन दूसरी तरफ से लगातार गिर रहे विकेट के चलते जीत साउथ अफ्रीका से दूर होती गई. फेहलुकवायो 32 गेंद पर 46 रन बनाकर नॉट आउट रहे और अफ्रीकी टीम सिर्फ 259 रन बना सकी.

पाकिस्तान के लिए शादाब खान और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आमिर ने 2 विकेट लिए.

इसके साथ ही साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. वहीं पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं. उसको अपने बचे हुए तीन मैच जीतने होंगे, तभी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की कुछ संभावना बन सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT