Pakistan vs England: पटरी पर लौटी पाकिस्तानी बैटिंग, बनाए 348 रन

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज और बाबर आजम ने अर्धशतक लगाए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
हफीज और बाबर आजम ने पाकिस्तानी को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
i
हफीज और बाबर आजम ने पाकिस्तानी को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
(फोटोः ICC)

advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के पहले मैच के खराब प्रदर्शन से उबरते हुए वर्ल्ड कप में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में सोमवार को पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 348 रन बनाए.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. इमाम उल हक (44) और फखर जमान (36) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. मिडिल ऑर्डर में बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने 88 रन की पार्टनरशिप की. बाबर आजम ने 63 और मोहम्मद हफीज ने 84 रन बनाए. वहीं कप्तान सरफराज अहमद ने भी तेजी से 55 रन बनाए.

आखिरी ओवर में शादाब खान ने 2 चौकेजड़कर 11 रन निकाले और पाकिस्तान को 348 रन तक पहुंचाया. ये पाकिस्तान का वर्ल्डकप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2007 में जिंबाब्वे के खिलाफ किंग्सटन में 349 रन बनाए थे.

इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिए. ऑल राउंडर क्रिस वोक्स ने भी 71 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड को दो विकेट मिले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगर इंग्लैंड ये लक्ष्य हासिल कर लेता है, तो ये वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड बन जाएगा. वर्ल्ड कप में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम है.

आयरलैंड ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 327 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. उस मैच में आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने सिर्फ 50 गेंद पर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था.

दोनों टीमें अपना दूसरा मैच खेल रही हैं. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज ने हराया था जबकि इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT