advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के पहले मैच के खराब प्रदर्शन से उबरते हुए वर्ल्ड कप में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में सोमवार को पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 348 रन बनाए.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. इमाम उल हक (44) और फखर जमान (36) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. मिडिल ऑर्डर में बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने 88 रन की पार्टनरशिप की. बाबर आजम ने 63 और मोहम्मद हफीज ने 84 रन बनाए. वहीं कप्तान सरफराज अहमद ने भी तेजी से 55 रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिए. ऑल राउंडर क्रिस वोक्स ने भी 71 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड को दो विकेट मिले.
अगर इंग्लैंड ये लक्ष्य हासिल कर लेता है, तो ये वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड बन जाएगा. वर्ल्ड कप में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम है.
दोनों टीमें अपना दूसरा मैच खेल रही हैं. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज ने हराया था जबकि इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)