advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम की आलोचना के साथ-साथ जमकर मजाक भी बन रहा है.
एक तरफ कई पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तानी फैंस खुद अपनी टीम का मजाक उड़ाने का मौका नहीं छोड़ रहे.
ऐसा ही एक वाकया वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान हुआ. पहली पारी में सिर्फ 105 रन पर आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग के दौरान एक फैन, फखर जमान से ‘पकौड़े’ मंगाने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टीम महज 22 ओवर में 105 रन पर ढ़ेर हो गई. वेस्टइंडीज ने सिर्फ 14वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
पाकिस्तान की इस हार पर पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर ने टीम की जमकर आलोचना की. अख्तर ने कहा कि टीम डरपोक की तरह खेली. साथ ही टीम के कप्तान सरफराज को सबसे अनफिट कप्तान भी बता डाला.
पाकिस्तान का अगला मुकाबला 3 जून को मेजबान इंग्लैंड से है. इंग्लैंड इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं और वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड ने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हरा दिया था.
वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया था. ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)