advertisement
29 जून को पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के एक बेहतरीन रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने मैच जिताऊ पारी खेली और नाबाद 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए. उनके अलावा बाबर आजम ने 45 और इमाम उल हक ने 36 रनों का योगदान दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत खराब रही और लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट खो दिए.
दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह सही बल्लेबाजी कर रहे थे. वह हालांकि इमाद वसीम की फिरकी में फंस कर 57 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए हैं.
इकराम अली खिल इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने और उन्होंने असगर अफगानी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. असगर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने लेग स्पिनर शादाब खान पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बोल्ड हो गए. यहां टीम का स्कोर 121 था. चार रन बाद इमाद ने इकराम की 24 रनों की पारी का अंत पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया.
राशिद खान (6) और हामिद हसन (1) जल्दी आउट हो गए. सामिउल्लह शेनवारी ने नाबाद 19 रन बना अफगानिस्तान को 227 का स्कोर दिया. उनके साथ मुजीब उर रहमान सात रन बनाकर नाबाद लौटे.
अफरीदी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए. इमाद वसीम ने 10 ओवरों में 48 रन दिए और दो सफलताएं हासिल कीं. वहाब रियाज ने आठ ओवरों में 29 रन खर्च कर दो विकेट लिए. शादाब खान को एक विकेट मिला. मोहम्मद आमिर और मोहम्मद हफीज हालांकि विकेट नहीं ले पाए.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)