Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साउथ अफ्रीका को झटका, भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे पेसर लुंगी

साउथ अफ्रीका को झटका, भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे पेसर लुंगी

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा मैच 5 जून को भारत के खिलाफ साउथैंप्टन में होगा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs South Africa टीम के डॉक्टर के मुताबिक एनगिडी अगले हफ्ते भर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
i
India vs South Africa टीम के डॉक्टर के मुताबिक एनगिडी अगले हफ्ते भर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
(फोटोः AP)

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने बेहद खराब शुरुआत की है. रविवार को टीम को बांग्लादेश ने 21 रन से हरा दिया. इस बीच 5 जून को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फाफ डु प्लेसी की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. एनगिडी को बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी.

एनगिडी हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ चार ओवर ही डाल सके थे और फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी एनगिडी के भारत के खिलाफ होने वाले मैच में शामिल न होने की पुष्टि कर दी है.

“लुंगी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा, लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे.”
मोहम्मद मूसाजी, फिजियो दक्षिण अफ्रीका

टीम के फिजियो मूसाजी ने कहा कि एहतियात के तौर पर एनगिडी को गेंदबाजी नहीं करने दी गई.

“एहतियात के तौर पर हमने उन्हें आगे गेंदबाजी की इजाजत नहीं दी. सोमवार को उनका स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी के हालात के हिसाब से वह अगले सात से दस दिनों तक मैदान पर नहीं उतर सकेंगे.”

एनगिडी ने वर्ल्ड कप की अच्छी शुरुआत की थी और इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में 3 विकेट लिए थे. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ वो एक भी विकेट नहीं ले सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खराब प्रदर्शन से जूझ रही दक्षिण अफ्रीका के लिए ये बड़ा झटका है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेन स्टेन भी कंधे की चोट के कारण पहले 2 मैच नहीं खेल पाए हैं. हालांकि टीम को उम्मीद होगी कि वो भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. रविवार को बांग्लादेश से मिली हार के बाद डेल स्टेन कुछ देर ग्राउंड पर गेंदबाजी करते भी दिखे थे.

बांग्लादेश के खिलाफ हार अफ्रीकी टीम की लगातार दूसरी हार है. वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया था.

दक्षिण अफ्रीका को अगर वर्ल्ड कप में वापसी करनी है तो उनके लिए भारत को हराना बेहद जरूरी है, लेकिन मजबूत भारतीय टीम के सामने ये आसान नहीं होने वाला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2019,02:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT