Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs Afg: भारत ने जीता मैच, तो अफगानिस्तान ने बटोर ली तारीफें

Ind vs Afg: भारत ने जीता मैच, तो अफगानिस्तान ने बटोर ली तारीफें

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन दिया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
शमी  वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने
i
शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने
(फोटोः AP)

advertisement

भारत और अफगानिस्तान जब वर्ल्ड कप में भिड़ेंगे तो ऐसा मैच होगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को पानी पिला देने वाली भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ इतना संघर्ष करना पड़ेगा, ये खयाल तो किसी के भी दिमाग में नहीं आया होगा.

लेकिन क्रिकेट की खासियत यही है कि ये किसी खयाल या लोगों की उम्मीद के हिसाब से नहीं खेला जाता, बल्कि मैदान में अच्छे प्रदर्शन के साथ खेला जाता है.

भारत और अफगानिस्तान इससे पहले 2018 में एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भिड़े थे और उससे भी पहले 2014 के एशिया कप में. 2014 में तो भारत ने जीत दर्ज कर ली थी, लेकिन 2018 में ज्यादा बेहतर हो चुकी अफगान टीम ने भारत को टाई के लिए मजबूर कर दिया था. हालांकि उस भारतीय टीम में ज्यादातर दिग्गज नहीं थे.

शनिवार 22 जून को जब दोनों टीमें साउथैंप्टन में भिड़ीं, तो माना यही जा रहा था कि टीम इंडिया रनों का पहाड़ खड़ा कर देगी, लेकिन पांचवें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के साथ जो डरी-सहमी से बल्लेबाजी का सिलसिला शुरू हुआ वो आखिरी ओवर तक चलता रहा.

कप्तान विराट कोहली ने जरूर दिखाया कि कैसे दबाव में होकर भी पॉजिटिव बल्लेबाजी की जा सकती है, लेकिन असली कप्तानी तो दिखी गेंदबाजी के दौरान.

भारतीय टीम के लिए सिर्फ विराट कोहली ने तेजी से रन बनाए(फोटोः AP)

शमी और बुमराह ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन फिर अफगानिस्तान ने भी कड़ी टक्कर दी और छोटी-छोटी पार्टनरशिप की.

विकेट के लिए जब एक बार फिर बुमराह के पास कोहली वापस गए तो दुनिया के नंबर एक गेंदबाज ने निराश नहीं किया और कप्तान को एक ही ओवर में 2 विकेट लाकर दिए. मैच का रुख सबसे पहले वहीं पलटा.

आखिरी ओवरों में मोहम्मद नबी की दिलेर बैटिंग और फिर 50वें ओवर में शमी की हैट्रिक ने इस मैच को उसी नतीजे पर खत्म किया, जिसकी सबने शुरुआत में उम्मीद लगाई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, इस मैच को रोमांचक बनाने में सबसे बड़ा रोल अफगानिस्तान की अच्छी गेंदबाजी का है और इसके लिए पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैंस तक ने उनकी खूब तारीफ की.

भारतीय टीम 4 जीत के बाद 9 प्वाइंट्स हासिल कर चुकी है और टेबल में तीसरे नबंर पर पहुंच चुकी है. भारत का अगला मैच 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ है. अफगानिस्तान की ये लगातार छठवीं हार है और टीम का अगला 24 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT