Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs Afg: पहले अफगान और फिर फैंस की फिरकी में उलझी टीम इंडिया

Ind vs Afg: पहले अफगान और फिर फैंस की फिरकी में उलझी टीम इंडिया

अफगानिस्तान के स्पिनरों ने भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
इंग्लैंड के खिलाफ राशिद खान पर जमकर रन पड़े थे, लेकिन भारत के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की.
i
इंग्लैंड के खिलाफ राशिद खान पर जमकर रन पड़े थे, लेकिन भारत के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की.
(फोटोः AP)

advertisement

साउथैंप्टन में शनिवार को कुछ ऐसा नजारा दिखा जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. एक ओर थी वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीम भारत और दूसरी तरफ लगातार 5 मैच हार चुकी अफगानिस्तान की टीम.

माना तो ये जा रहा था कि मैच एकतरफा होगा, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों को पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक कोई मौका नहीं दिया और टीम इंडिया सिर्फ 224 रन बना सकी.

अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की और अपने तीसरे ही ओवर में इन-फॉर्म रोहित शर्मा को आउट कर दिया. सिर्फ विराट कोहली ही बिना किसी परेशानी के अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना कर रहे थे.

विराट कोहली ने लगातार तीसरी पारी में अर्धशतक लगाया(फोटोः AP)

हालांकि वो भी स्पिनर मोहम्मद नबी की गेंद पर कैच आउट हो गए. केएल राहुल और विजय शंकर ने शुरुआत तो की, लेकिन वो भी उसे बड़ी पारी में बदल नहीं सके और स्पिन अटैक के शिकार हुए.

इस बीच धोनी और केदार जाधव ने क्रीज पररहते हुए 57 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन इसके लिए उन्होंने जितना वक्त लिया उसके चलते रनरेट बढ़ नहीं सका. दोनों ने 84 गेंद खेलकर 58 रन बनाए.

अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी कितनी खतरनाक रही उसका सबसे बेहतरीन उदाहरण दिखा, 47वें ओवर में. राशिद खान के इस ओवर में पहले तो जाधव LBW होने से बचे और फिर उस ओवर में एक भी रन नहीं निकल पाया. यानी पारी का 47वां ओवर मेडन गया. हालांकि एक रन वाइड से जरूर मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच अफगानिस्तान की गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी, खासतौर पर धोनी और केदार जाधव की धीमी पार्टनरशिप पर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं दी. कुछ ने इस बैटिंग की आलोचना की, तो कईयों ने मजे भी लिए.

इस मैच से पहले के 3 मैचों में भारतीय बल्लेबाज एक बार भी स्पिनर्स की गेंद पर आउट नहीं हुए थे, लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनरों ने ही भारत के शुरुआती 5 विकेट निकाल लिए.

इतना ही नहीं, अफगानिस्तान के 2 तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 16 ओवर में 105 रन खर्च डाले, जबकि 4 स्पिनर्स ने मिलकर 34 ओवर में सिर्फ 119 रन दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jun 2019,08:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT