टीम इंडिया को एक और झटका, विजय शंकर चोट के कारण बाहर

विजय शंकर से पहले शिखर धवन भी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विजय शंकर ने अभी तक एक बार भी 30 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया
i
विजय शंकर ने अभी तक एक बार भी 30 से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया
(फोटोः AP)

advertisement

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से हार के बाद भारत को अब एक और झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. शंकर को कुछ दिन पहले नेट्स में जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर से पंजे (टो) में चोट लगी थी.

कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अंग्रवाल को शंकर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. मयंक अग्रवाल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था.

शंकर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले नेट्स के दौरान चोट लगी थी. हालांकि उस वक्त ऐसा समझा गया था कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. शंकर ने उसके बाद अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेले थे.

हालांकि 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में शंकर को टीम में जगह नहीं मिली. कप्तान कोहली ने बताया था कि शंकर के ‘टो’ में हल्की चोट है, जिसके चलते ऋषभ पंत को शामिल किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शंकर की जगहमयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है.

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया,

“विजय के बाएं पैर के ‘टो’ फ्रैक्चर पाया गया है, जिसको दुरुस्त होने में कम से कम 3 हफ्ते लगेंगे. इसके चलते वो टूर्नामेंटमें आगे नहीं खेल पाएंगे. वो वापस भारत लौट रहे हैं.”

शंकर के रिप्लेसमेंट पर बीसीसीआई अधिकारी ने बताया

“भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी से मयंक अग्रवाल को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल करने की मांग की है”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टीम के एक सूत्र ने बताया कि मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर लेते हैं और अगर ऋषभ पंत अगले एक-दो मैच में नाकाम हुए तो, फिर केएल राहुल को दोबारा नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है. इसलिए मयंक को शामिल करने की मांग की गई है.

ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी की टेक्नीकल कमेटी मयंक को टीम में शामिल करने की इजाजत देगी और फिर वो बर्मिंघम में टीम से जुड़ेंगे, जहां से वो आने वाले मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे.

भारत का अगला मैच 2 जुलाई को बर्मिंघम में ही बांग्लादेश के खिलाफ है, जबकि आखिरी लीग मैच 6 जुलाई को लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jul 2019,02:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT