advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया. पहले रोहित शर्मा का धुआंधार शतक और फिर कुलदीप-पांड्या-शंकर की बेहतरीन गेंदबाजी ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर सातवीं जीत दिलाई.
टीम की इस सफलता के पीछे ऑलराउंड प्रदर्शन तो था ही, लेकिन इसमें काम आया युजवेंद्र चहल का वो ‘आइडिया’, जिसे कप्तान ने माना और फिर शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला.
भारत के 336 रन के जवाब में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बाबर आजम और फखर जमान ने पाकिस्तान को मजबूती दी. फिर आई कुलदीप यादव की वो खूबसूरत गेंद, जिस पर बाबर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. इसके बाद कुलदीप ने अगले ही ओवर में फखर जमान को भी आउट कर दिया.
भारत की जीत के बाद बीसीसीआई ने युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें चहल, रोहित शर्मा से उनके शतक के बारे में बात कर रहे हैं.
यहीं पर जब कुलदीप की गेंद का जिक्र आया तो रोहित ने बताया कि ये चहल का आइडिया था, जो उन्होंने कोहली को बताया और फिर ये बाबर का विकेट मिला. रोहित ने कहा-
दरअसल, 17वें ओवर में कुलदीप को हटाकर चहल को गेंदबाजी पर लाया गया. लेकिन अगले ही ओवर में कोहली ने दूसरी ओर से गेंदबाजी कर रहे पांड्या को भी हटाया और वापस कुलदीप को गेंद दी. फिर 24वें ओवर में कुलदीप की वो बेहतरीन बॉल आई, जिसने पाकिस्तान के विकेटों की शुरुआत कर दी.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए. ये वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में अब तक का सबसे बड़ा टोटल था और यहां तक पहुंचाने में सबसे बड़ा रोल रहा उप-कप्तान रोहित शर्मा का.
रोहित ने अपना 24वां और इस वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगाया. रोहित वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने. इस पारी में उनका बखूबी साथ दिया केएल राहुल और विराट कोहली ने. दोनों ने अर्धशतक लगाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)