Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ननकाना साहिब मामले पर बोले हरभजन- गॉड एक है उसे बांटिए मत

ननकाना साहिब मामले पर बोले हरभजन- गॉड एक है उसे बांटिए मत

हरभजन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से जरूरी कदम उठाने का किया अनुरोध

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
हरभजन ने ननकाना साहिब पर हमले की निंदा की  
i
हरभजन ने ननकाना साहिब पर हमले की निंदा की  
(फोटो: IANS) 

advertisement

दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है.

ननकाना साहिब गुरु नानक देव की जन्मस्थली है, जो सिखों के पहले गुरु थे. 

3 जनवरी को उग्र भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने पत्थरबाजी भी की थी.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ये लोग मोहम्मद हसन नाम के एक शख्स पर कथित पुलिस अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हसन पर आरोप है कि उसने एक सिख लड़की से शादी करने से पहले उसका जबरन धर्मांतरण कराया था.

हरभजन ने हसन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पवित्र सिख धर्मस्थल को नष्ट करने और उसे मस्जिद में बदलने की धमकी दिख रही है. भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "नहीं जानता कि कुछ लोगों को क्या दिक्कत है, वे शांति से क्यों नहीं रह सकते हैं...मोहम्मद हसन ने खुलेआम ननकाना साहिब गुरुद्वारे को नष्ट करने और उस जगह पर मस्जिद बनाने की धमकी दी... यह देखकर बहुत दुख हुआ."

उन्होंने आगे कहा, "गॉड एक है...इसे नहीं बांटें और एक-दूसरे के बीच नफरत पैदा ना करें ..पहले इंसान बनें और एक-दूसरे का सम्मान करें... मोहम्मद हसन ने खुलेआम ननकाना साहिब गुरुद्वारे को नष्ट करने और उस स्थान पर मस्जिद का निर्माण करने की धमकी दी. इमरान खान कृपया जरूरी कदम उठाएं."

(फोटो: ट्विटर स्क्रीनग्रैब)

इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह निंदनीय गतिविधि पिछले साल अगस्त में ननकाना साहिब शहर में अपने घर से अगवा की गई सिख लड़की जगजीत कौर के जबरन धर्म परिवर्तन के बाद हुई है."

बयान में कहा गया, "भारत पवित्र स्थल पर तोड़फोड़ के इन कृत्यों की कड़ी निंदा करता है." इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने कहा, "उन उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने पवित्र गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की और अल्पसंख्यक सिख समुदाय के सदस्यों पर हमला किया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2020,01:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT